chhattisgarhCrime News

युवक की हत्या कर पटरी पर फेंकी लाश, चार आरोप‍ित गिरफ्तार

रायपुर। युवक की हत्या कर लाश पटरी पर फेंकने वाले चार आरोपितों को पुल‍िस ने शन‍िवार को गिरफ्तार कर लिया है। मामूली विवाद में आरोप‍ितों ने एक युवक की हत्‍या कर लाश रेलवे पटरी पर फेंक दी थी। रायपुर पुलिस ने मृतक की पहचान के लिये कई सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने घटना में शामिल चार आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ अपराध क्रमांक 1073/25 धारा 103(1), बीएनएस का अपराध दर्ज किया है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना खमतराई पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ये मामला उजागर हुआ।

आरोपितों की निशानदेही पर उनके कब्जे से मृतक का मोबाइल फोन, ई-रिक्शा, घटना में प्रयुक्त एक नग मोबाइल जब्त किया गया है। पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने के लिये आसपास के क्षेत्रों सहित सरहदी जिलों में पतासाजी और पूछताछ कर सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले। मृतक के फोटो को लोगों के दिखाने के साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का भी सहारा लिया। अंततः मृतक की पहचान ओमकार ओझा निवासी खरहानटान थाना सेमरी जिला बक्सर बिहार और हाल पता- कुम्हारी रामपुर चोहाड़ा थाना कुम्हारी जिला दुर्ग के रूप में की गई।

पुलिस मामले की जांच कर रही थी। इस दौरान टीम के सदस्यों को एक व्यक्ति के मृतक की मोबाइल रखने की सूचना मिली, जिस पर व्यक्ति की पतासाजी कर उसे पकड़ा गया, पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम संजय निषाद होना बताने के साथ ही मोबाइल फोन को अजय दास मानिकपुरी एवं भानू दास मानिकपुरी द्वारा उसे देना बताया गया। जिस पर भानू दास मानिकपुरी की पतासाजी कर उसे पकड़ कर पूछताछ करने पर उसने बताया कि, अजय दास मानिकपुरी की मां लक्ष्मी दास मानिकपुरी एवं मृतक ओमकार ओझा (ई-रिक्शा चालक) आजाद नगर खमतराई में संजय निषाद के घर में रूके हुये है, जहां मृतक ओमकार ओझा शराब सेवन कर लक्ष्मी दास मानिकपुरी से विवाद कर रहा था, जिस पर अजय दास मानिकपुरी एवं भानूदास मानिकपुरी उक्त मकान में जाकर ओमकार ओझा से मारपीट किये तथा मारपीट कर उसे ई-रिक्शा में बैठाकर बांधा तालाब के पास ले जाकर अपने साथी कमलेश दास एवं पीकेश दास को बुलाकर चारों मिलकर उसे उरकुरा रेलवे स्टेशन पास सूनसान इलाके में ले जाकर दोबारा उसके साथ मारपीट किये। गला दबाने के साथ डबरी में डूबा-डूबा कर उसकी हत्या कर दिये। हत्या करने के बाद मृतक की हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिये मृतक के शव को उरकुरा स्थित रेलवे पटरी के बीच में रख दिये एवं सभी मृतक की ई-रिक्शा को लेकर चले गये। उरला क्षेत्र के एक सूनसान इलाके में मृतक के ई-रिक्शा को छिपा दिये थे। जिस पर आरोप‍ित कमलेश दास मानिकपुरी एवं पीकेश दास मानिकपुरी को भी गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में संलिप्त आरोप‍ित अजय दास मानिकपुरी फरार है, जिसकी पुलिस पतासाजी कर रही है।

गिरफ्तार आरोप‍ितों में भानू दास मानिकपुरी निवासी ग्राम मोटयारीडीहबलौदाबाजार। हाल पता -बंजारी नगर रावांभाठा रायपुर,  पीकेश मानिकपुरी निवासी बंजारी नगर रावांभाठा खमतराई रायपुर, कमलेश दास निवासी बंजारी रावांभाठा खमतराई रायपुर, संजय निषाद, निवासी रावांभाठा थाना खमतराई रायपुर है। प्रकरण में चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर कब्जे से मृतक का मोबाइल फोन, ई-रिक्शा तथा घटना में प्रयुक्त 1 नग मोबाईल फोन जप्त कर प्रकरण में धारा 238, 3(5) बी.एन.एस. जोड़ी जाकर आरोपितों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

 

Related Articles

Back to top button