NationalBusiness

एलन मस्क को मिलेगी 1 ट्रिलियन डॉलर की सैलरी, शेयरहोल्डर्स ने दी मंजूरी; पूरे करने होंगे ये 12 टारगेट

टेस्ला के शेयरधारकों ने सीईओ एलन मस्क के लिए अब तक का सबसे बड़ा वेतन पैकेज मंजूर कर दिया है। यह पैकेज करीब 1 ट्रिलियन डॉलर (लगभग ₹83 लाख करोड़) का है। इस फैसले के बाद मस्क दुनिया के पहले ट्रिलियनेयर बनने की दौड़ में शामिल हो गए हैं। हालांकि, मस्क को यह पैकेज पाने के लिए कंपनी के टारगेट भी पूरे करने होंगे। जिसके लिए अधिकतम 10 साल का समय दिया गया है।

गुरुवार को कंपनी की एनुअल मीटिंग में 75% से ज्यादा शेयरधारकों ने इस पैकेज के पक्ष में वोट किया। इसके बाद मंच पर पहुंचकर मस्क ने डांस किया और कहा कि हम अब टेस्ला के भविष्य का सिर्फ नया चैप्टर नहीं, बल्कि एक नई किताब शुरू कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर यह प्रस्ताव खारिज होता, तो मस्क सीईओ पद छोड़ने पर विचार कर सकते थे। मस्क ने यह शेयरधारकों को पद छोड़ने की चेतावनी दी थी।
मस्क को पूरी करनी होगी ये 12 टारगेट

कंपनी ने मस्क के सामने 12 टारगेट रखे हैं। इसमें ​​​​​4 मुख्य हैं। टेस्ला की मार्केट वैल्यू $2 ट्रिलियन (₹177 लाख करोड़) तक पहुंचाना। अगले 10 साल में 20 मिलियन (₹2 करोड़) कार डिलीवर करना। कंपनी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट को तीन गुना करना और 10 लाख रोबोटिक टैक्सी तैयार करना। अगर मस्क इन टारगेट को पूरा कर लेते हैं, तो वे दुनिया के पहले ट्रिलियनेयर बन सकते हैं। हालांकि, इसके लिए उन्हें 10 साल का समय लग सकता है। वहीं, मस्क टेस्ला के सभी लक्ष्य पूरे नहीं भी कर पाते, तो भी उन्हें बहुत बड़ा इनाम मिल सकता है।
हर लक्ष्य पूरा करने पर बढ़ेगी मस्क की सैलरी

हर एक टारगेट को पूरा करने पर उनकी सैलरी बढ़ती रहेगी। कंपनी सोर्स के मुताबिक, अगर वे कंपनी की मार्केट वैल्यू 80% बढ़ा देते हैं, गाड़ियों की बिक्री दोगुनी कर देते हैं और मुनाफा तीन गुना कर देते हैं या फिर इनमें से कोई दो लक्ष्य भी हासिल कर लेते हैं, तो उन्हें 50 अरब डॉलर (लगभग ₹4 लाख करोड़) के टेस्ला शेयर मिलेंगे।500 बिलियन डॉलर की संपत्ति वाले दुनिया के पहले व्यक्ति

मस्क अक्टूबर की शुरुआत में ही 500 बिलियन डॉलर की संपत्ति का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति बने थे। फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट के अनुसार 1 अक्टूबर को जब अमेरिकी मार्केट बंद हुआ, तब एलन मस्क की नेटवर्थ 500 बिलियन डॉलर (44.33 लाख करोड़ रुपए) पर पहुंच गई थी। बीते 10 सालों में मस्क की संपत्ति 34 गुना बढ़ी है।

Related Articles

Back to top button