कोतवाली क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री करते आरोपी करण बघेल गिरफ्तार

- एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की 10 सदस्यीय टीम द्वारा की गई रेड कार्यवाही
- 78 पौव्वा अंग्रेजी शराब कीमती लगभग 9,500/- रूपये जप्त
- प्रकरण में हिस्ट्रीशीटर मुकेश गुप्ता उर्फ मुकेश बनिया के संलिप्तता की, की जा रही है जाँच
एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत कालीबाड़ी चौक नेहरू नगर ढ़ाल पास एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की 10 सदस्यीय टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान 01 व्यक्ति को अवैध रूप से शराब बिक्री करते पकड़ा गया, जिसने पूछताछ मंे अपना नाम करण बघेल निवासी नेहरू नगर कोतवाली रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें थैलों की तलाशी लेने पर थैलों में शराब होना पाया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा शराब को मुकेश गुप्ता उर्फ मुकेश बनिया का होना बताया गया है l
जिस पर आरोपी करण बघेल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 78 पौवा अंग्रेजी शराब कीमती लगभग 9,500/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 353/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
मुकेश गुप्ता उर्फ मुकेश बनिया थाना कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरुद्ध गंभीर मामलों सहित अन्य प्रकरणों के लगभग एक दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध हैं तथा वह फरार है l
गिरफ्तार आरोपी – करण बघेल पिता स्व. गोपाल बघेल उम्र 36 साल निवासी एसबीआई एटीएम के पास नेहरू नगर थाना कोतवाली रायपुर।



