कोहरे के कारण रद्द हुआ चौथा टी20, अंपायर्स ने छह बार किया निरीक्षण

नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला रद्द हो गया। घने कोहरे के कारण इस मैच का टॉस तक नहीं हो सका। अंपायर्स ने मैदान का छह बजे निरीक्षण किया, लेकिन मुकाबला रद्द हो गया। भारत फिलहाल इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है। आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा, जिसमें जीत दर्ज कर सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम की नजरें सीरीज अपने नाम करने पर होंगी।
छठा निरीक्षण 9:25 बजे होगा
अंपायर्स के फैसले के बाद अब छठा निरीक्षण 9:25 बजे होगा।
पांचवां निरीक्षण 9 बजे होगा
अंपायर्स ने एक बार फिर मैदान का निरीक्षण किया, लेकिन कोहरे के चलते फैसला नहीं ले सके। अब पांचवां निरीक्षण 9 बजे होगा।
राजीव शुक्ला कर रहे अंपायर्स से बात
बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला अंपायर्स से चर्चा कर रहे हैं।
चौथा निरीक्षण 8:30 बजे होगा
लगातार बढ़ते कोहरे के कारण मैच में देरी हो रही है। अब अंपायर 8:30 बजे मैदान का निरीक्षण करेंगे। फिलहाल पिच को कवर से ढका गया है। मुकाबला 9:46 बजे तक शुरू हो सकता है।
8 बजे होगा निरीक्षण
लखनऊ में कोहरा के चलते फिर मैच की शुरुआत में देरी हो रही है। अंपायर्स ने मैदान का निरीक्षण किया और 8 बजे एक बार फिर मैदान के निरीक्षण का फैसला लिया।
लखनऊ में कोहरा के चलते टॉस में लगातार देरी
लखनऊ में कोहरा के चलते लगातार टॉस में देरी हो रही है। अब अंपायर 7:30 बजे एक बार फिर निरीक्षण करेंगे। पिछले निरीक्षण के दौरान अंपायर्स को मुख्य कोच गौतम गंभीर से चर्चा करते देखा गया था।
गिल चोटिल होकर सीरीज से बाहर
समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय उपकप्तान शुभमन गिल पैर की अंगुली में चोट के कारण दक्षिण के खिलाफ आखिरी दो टी20 मैचों से बाहर हो गए हैं।
चौथे टी20 मैच के टॉस में देरी
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला लखनऊ में खेला जाना है। घने कोहरे की वजह से टॉस में देरी हुई है। 6:50 बजे अंपायर निरीक्षण करेंगे।
प्लेइंग-11 में बदलाव की संभावना कम
अक्षर पटेल बीमार होने के कारण सीरीज से बाहर हैं। वहीं, बुमराह भी पिछला मैच नहीं खेले थे। शिवम दुबे ने बताया था कि बुमराह इस मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे, लेकिन वह 100 प्रतिशत यकीन से नहीं कह सकते हैं। अगर बुमराह वापसी नहीं कर पाते हैं तो इस बात की संभावना कम है कि भारत प्लेइंग-11 में किसी तरह का बदलाव करेगा। यानी एक बार फिर संजू सैमसन को बाहर बैठना पड़ सकता है।



