छत्तीसगढ़ में बीजापुर में सबसे ज्यादा बारिश, बस्तर संभाग में ऑरेंज अलर्ट; रायपुर में गरज-चमक के साथ वर्षा की संभावना

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के सभी संभागों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। सबसे अधिक बारिश बीजापुर जिले में 56 मिमी रिकार्ड की गई। वहीं, सबसे अधिक तापमान दुर्ग में 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी रायपुर में आज सुबह हल्की बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कारण दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना है। विशेषकर बस्तर संभाग और उससे जुड़े जिले प्रभावित होंगे।
बीजापुर में लगभग 6 सेंटीमीटर, दंतेवाड़ा, बड़े बचेली और गीदम में 5 सेंटीमीटर, भोपालपटनम, बास्तानार और अम्बागढ़ चौकी में 4 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई। गंगालूर और पाली में 3 सेंटीमीटर जबकि बड़ेराजपुर, पखांजूर, रतनपुर, बारसूर, दरभा, दोरनापाल, पटना, अजगरबहार, कुमरदा और भैरमगढ़ में 2 सेंटीमीटर वर्षा हुई। अन्य कई स्थानों पर इससे कम वर्षा दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव और उत्तर बस्तर कांकेर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और अचानक तेज हवा (30-40 किमी/घंटा) के साथ मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम और मुंगेली में हल्की बारिश होने की संभावना है, जहां यलो अलर्ट जारी किया गया है।
राजधानी रायपुर में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक के साथ वर्षा की संभावना है। इस दौरान तापमान 24 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।