chhattisgarh

दंतेवाड़ा : विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत नो-मैपिंग मतदाताओं की सुनवाई जारी

भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के संदर्भ में जिले में निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में कुल 7694 नो-मैपिंग मतदाता चिन्हांकित किए गए हैं।

05 जनवरी 2026 तक 6023 नो-मैपिंग मतदाताओं को बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) के माध्यम से नोटिस तामील कर दी गई है। शेष 1671 नो-मैपिंग मतदाताओं को भी बीएलओ के माध्यम से सुनवाई हेतु नोटिस तामील की कार्यवाही जारी है।

इसी क्रम में 05 जनवरी 2026 को जिले के 1205 मतदाताओं को आयोग द्वारा निर्धारित दस्तावेजों के साथ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ध् सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर सुनवाई के लिए बुलाया गया। निर्धारित तिथि को 653 मतदाता उपस्थित हुए, जिनकी विधिवत सुनवाई की गई।

Related Articles

Back to top button