chhattisgarh
दिनांक 17.09.2025 को इंडोर स्टेडियम में आयोजित श्रमिक सम्मेलन कार्यक्रम में आने वाले श्रमिकों के लिए निम्नानुसार मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था निर्धारित किया गया है

श्रमिक सम्मेलन में सम्मिलित होने वाले वाहनों का शहर के भीतर प्रवेश पचपेड़ीनाका चौक एवं भाठागांव चौक से होगी।
पचपेड़ीनाका चौक से होकर आने वाले वाहन सिद्धार्थ चौक, पुलिस लाईन धमतरी गेट, कालीबाड़ी चौक, टीआई चौंक से गणेश मंदिर होकर इंडोर स्टेडियम के सामने श्रमिकों को उतारकर महराजबंध तालाब मार्ग में निर्धारित पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क करेंगे।
भाठागांव चौंक से आने वाहन बस स्टैण्ड के सामने नीलकंठेश्वर मंदिर के बगल मार्ग से होते हुए शितला मंदिर मठपारा, बजरंग चौक मठपारा, तत्पर कार्यालय कैलासपुरी होकर कैलासपुरी ढाल में श्रमिकों को उतारकर महराजबंध तालाब मार्ग में निर्धारित पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क करेंगे।