ट्रांसपोर्ट नगर रावांभाठा रायपुर में टायर दुकान संचालक के साथ मारपीट करते हुए धारदार वस्तु से हमला करने वाले 07 आरोपी गिरफ्तार

#आरोपियों द्वारा ट्रक में टायर बदलने के दौरान टायर दुकान संचालक से बहस कर मारपीट कर पहुंचायी थी चोट।
#आरोपीगणो के विरूद्ध थाना खतमतराई में अपराध क्रमांक 1245/2025 धारा 296,115(2),351 (2).118 (1), 191 (1), 191 (3) बीएनएस एवं 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज है अपराध।
विवरण- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी मोहम्मद रहमत अंसारी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ट्रांसपोर्ट नगर रावांभाठा के पार्किंग नंबर 4 में टायर दुकान संचालन करता है, कि दिनांक 19.12.2025 को रात्रि लगभग 20:45 बजे अपने बड़े भाई मोहम्मद रूस्तम अंसारी के साथ दुकान पर था उसी समय एक व्यक्ति ट्रक का टायर खरीदने आया था, उनके द्वारा ट्रक का टायर खरीदा जिसे इनका बड़ा भाई मोहम्मद रूस्तम अंसारी टायर फीट कर ही रहा था, उसी समय कुछ अज्ञात लड़के आये और बेवजह ट्रक वाले को मां-बहन की अश्लील गाली-गुप्तार कर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे ट्रक वाला बचाओ-बचाओ कर चिल्लाते हुए दुकान तरफ आया तो प्रार्थी अपने भाई के साथ बीच बचाव करने लगा तो अज्ञात आरोपीगणों द्वारा प्रार्थी एवं उसके भाई को हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे तथा उसमे से एक व्यक्ति अपने पास रखे नुकीली धारदार वस्तु से प्रार्थी के पीठ में मारकर चोट पहुंचाया जिससे प्रार्थी पीठ में बांये तरफ चोट लगकर खून निकलने लगा, मारपीट करते समय आरोपीगणों द्वारा जय मार बोलते रहे कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान प्रार्थी एवं आसपास के लोगो से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर आरोपी का पतासाजी की गई जिसमें घटना में शामिल आरोपी जय प्रकाश साहू मिला, जिससे घटना के संबंध में पुछताछ अन्य आरोपियों के संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर घटना में शामिल आरोपीगण कपिल साहू, खोमेश साहू, कोमल साहू, सूरज साहू, नारायण साहू, राहुल यादव मिले जिनके द्वारा एक साथ मिलकर ट्रक वाले तथा टायर दुकान संचालक के साथ गाली गुप्तार कर हाथ मुक्का से मारपीट कर आरोपी जयप्रकाश साहू द्वारा धारदार वस्तु से वार करना कबूल करने पर आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त धारदार वस्तु को जप्त कर किया गया। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपीगण –
01 जयप्रकाश साहू पिता नेतराम साहू उम्र 26 साल साकिन निमोरा बजरंग बली मंदिर के पास सिलतरा जिला रायपुर
02 कपील साहू उर्फ कोमल साहू पिता रामचंद साहू उम्र 19 साल साकिन ग्राम निमोरा सिलतरा जिला रायपुर
03 कोमल साहू पिता पिताम्बर साहू उम्र 21 वर्ष साकिन ग्राम निमोरा सिलतरा जिला रायपुर
04 सूरज साहू उर्फ पाण्डू साहू पिता सोहन साहू उम्र 21 साल साकिन ग्राम निभोरा सिलतरा जिला रायपुर
05 खोमेश साहू उर्फ राजा साहू पिता दौलतराम साहू उम्र 23 साल साकिन ग्राम निमोरा वार्ड कमांक 07 सिलतरा जिला रायपुर
06 गोविद यादव उर्फ राहुल यादव पिता रामनारायण यादव उम्र 19 साल साकिन ग्राम निमोरा यादव पारा सिलतरा जिला रायपुर
07 नारायण साहू उर्फ खब्बू पिता जितेन्द्र साहू उम्र 21 साल साकिन ग्राम निमोरा अटल चौक के पारा सिलतरा जिला रायपुर



