गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि राज्य पुलिस ने बृहस्पतिवार को कछार जिले से दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया और 2.16 करोड़ रुपये मूल्य की खांसी की दवा जब्त की। शर्मा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक वाहन को रोका और खांसी की दवा की 21,600 बोतलें जब्त कीं। उन्होंने कहा, ‘‘विश्वसनीय सूचना के आधार पर कछार पुलिस ने रोंगपुर में पड़ोसी राज्य से आ रहे एक वाहन को रोका… असम पुलिस का स्पष्ट संदेश है- मादक पदार्थों के खिलाफ असम।” इस संबंध में आवश्यक कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।