chhattisgarh
धान से भरे ट्रक में लगी भीषण आग, जांच में जुटी पुलिस

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पैरी नगर स्थित मां कर्मा राइस मिल के बाहर धान से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई, आग लगने से ट्रक जलकर खाक हो गया। सूचना पर फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इससे ट्रक और धान को भारी नुकसान पहुंचा है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना बीती रात करीब 2 बजे के आसपास की बताई जा रही है। जहां मां कर्मा राइस मिल के बाहर धान से भरे एक खड़े ट्रक में अचानक आग लग गई, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। फायर ब्रिगेड और पुलिस विभाग की मदद से आग पर काबू पाया गया। राहत की बात यह रही कि आग गोदाम तक नहीं पहुंची। हालांकि ट्रक का अधिकतर हिस्सा जलकर खाक हो गया है।
बताया जा रहा है कि ट्रक में 200 कट्टा धान भी लोड था, जो पूरी तरह से खराब हो गया है। फिलहाल वाहन में आग लगने का कारण अज्ञात है। पुलिस जांच कर रही है। मिल मालिक विकास साहू ने बताया कि ट्रक का अगला हिस्सा जल गया है, जबकि ट्रक में लोड करीब 200 कट्टा धान पूरी तरह राख हो गया। पूर्व नपा अध्यक्ष गाफू मेमन की तत्परता और फायर विभाग की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया।