Crime Newschhattisgarh

छत्तीसगढ़ में मूंगफली को लेकर हुआ झगड़ा, विवाद बढ़ा तो पिता-पुत्र पर चढ़ा दी बोलेरो

सूरजपुर के तिवरागुड़ी गांव में मूंगफली खाने के विवाद ने दो जिंदगियां ले लीं। रिश्तेदारों से झगड़े के बाद आरोपियों ने बोलेरो से बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई और एक बेटा गंभीर घायल है। आरोपी फरार हैं, पुलिस तलाश में जुटी है।

 

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में खेत की मूंगफली को लेकर शुरू हुआ विवाद खूनखराबे में बदल गया। रिश्तेदारों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ी कि बोलेरो से बाइक सवार पिता और बेटे को कुचल दिया गया। दोनों की मौके पर मौत हो गई, जबकि परिवार का एक और बेटा गंभीर रूप से घायल है। हादसे के बाद आरोपी फरार हो गए और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

कैसे हुआ विवाद?

घटना रामानुजनगर थाना क्षेत्र के तिवरागुड़ी गांव की है। यहां त्रिवेणी रवि और उनके रिश्तेदार नर्मदा सोनवानी के खेत आस-पास हैं। दोनों ने मूंगफली की फसल बोई थी। सोमवार शाम त्रिवेणी का छोटा बेटा करण (16 साल) खेत में मूंगफली खाते देखा गया। इसी पर शक जताते हुए नर्मदा सोनवानी और उसके बेटों ने करण पर चोरी का आरोप लगाया और उसे पीट दिया।

यह भी पढ़ें:Asia Cup 2025 के Super-4 में आज भारत और बांग्लादेश का मुकाबला, मैच जीत फाइनल में एंट्री पाना चाहेगी टीम इंडिया

थाने तक पहुंचा मामला

मारपीट में करण के पिता त्रिवेणी और बड़ा बेटा राजा बाबू बीच-बचाव के लिए आए, लेकिन उन्हें भी चोटें आईं। इसके बाद मामला पुलिस थाने पहुंचा। थाने में भी दोनों पक्षों में जमकर बहस हुई। इसी दौरान नर्मदा के बेटे ओमप्रकाश ने खुलेआम धमकी दी कि वह बोलेरो चढ़ाकर त्रिवेणी और उसके बेटों को मार देगा।

बोलेरो से कुचल डाला

थाने से निकलने के बाद रात करीब 11 बजे त्रिवेणी अपने दोनों बेटों के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। तभी नकना चौक के पास ओमप्रकाश और उसके साथी बोलेरो से उन्हें टक्कर मारते दिखे। बताया जा रहा है कि रास्ते में उन्होंने पहले भी बाइक पर चढ़ाने की कोशिश की थी, लेकिन त्रिवेणी और उनके बेटे किसी तरह बच निकले।

लेकिन जैसे ही तीनों घर के पास पहुंचे, पीछे से तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हुए और अस्पताल ले जाते समय त्रिवेणी रवि (41 साल) और उनके बेटे राजा बाबू (21 साल) की मौत हो गई। छोटा बेटा करण गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

परिजनों का आरोप है कि जब पीड़ित परिवार ने पुलिस को फोन कर मदद मांगी, तो ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी ने फोन यह कहकर काट दिया कि “वे उन्हें वेतन नहीं देते।“

आरोपी फरार, पुलिस की तलाश जारी

घटना के बाद आरोपी ओमप्रकाश सोनवानी और उसके साथी बोलेरो समेत मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में छत्तीसगढ़ से लेकर मध्यप्रदेश तक दबिश दी जा रही है।

Related Articles

Back to top button