chhattisgarh

नवपदस्थ कलेक्टर श्री अमित कुमार जी का आम आदमी पार्टी द्वारा स्वागत

सुकमा। आम आदमी पार्टी, जिला सुकमा के प्रतिनिधिमंडल ने आज जिले के नवपदस्थ कलेक्टर श्री अमित कुमार जी से सौजन्य मुलाकात कर उनका आत्मीय स्वागत किया एवं जिले की जिम्मेदारी संभालने पर हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रतिनिधिमंडल द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर कलेक्टर महोदय का अभिनंदन किया गया। पार्टी प्रतिनिधियों ने आशा व्यक्त की कि उनके कुशल नेतृत्व में सुकमा जिले में सुशासन, पारदर्शिता तथा जनहितकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित होगा।
आम आदमी पार्टी ने विशेष रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क, बिजली एवं आदिवासी अंचलों के सर्वांगीण विकास जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर सकारात्मक पहल की अपेक्षा जताई। साथ ही यह विश्वास व्यक्त किया कि जिला प्रशासन के सहयोग से आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित एवं न्यायसंगत समाधान किया जाएगा।
कलेक्टर श्री अमित कुमार जी ने प्रतिनिधिमंडल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिले के समग्र विकास के लिए सभी जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों एवं आम नागरिकों के साथ समन्वय बनाकर कार्य किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button