नशे की हालत में स्कूल पहुंचा शिक्षक, अभिभावकों में गुस्सा

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक नशेड़ी शिक्षक का वीडियो सामने आया है, जिसमें शिक्षक क्लास रूम में महिला शिक्षक और बच्चों के सामने अपनी शर्ट उतार कर बैठा नजर आ रहा है। आरोप है कि शिक्षक आए दिन शराब पीकर स्कूल आता है और बच्चों के साथ गाली-गलौच और मारपीट करता है। मामला मस्तूरी ब्लॉक के एक प्राइमरी स्कूल का है। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के मुताबिक ग्राम सोन स्थित प्राइमरी स्कूल में विश्वकर्मा प्रसाद कश्यप शिक्षक के पद पर कार्यरत है। वीडियो की पड़ताल करने पर पता चला कि घटना बीते 14 अक्टूबर को जब शराबी शिक्षक नशे में स्कूल पहुंचा। दोपहर करीब एक बजे टीचर ने पहले स्कूल के शिक्षकों से अभद्रता करते हुए गाली-गलौच की। जिसके बाद अपनी शर्ट उतार कर महिला शिक्षकों और बच्चों के सामने कुर्सी में बैठ गया। स्कूल के कर्मचारियाें ने बताया कि शिक्षक रोज शराब पीकर स्कूल आता है। वायरल वीडियो पर बच्चों के परिजन के साथ ही स्थानीय लोगों ने शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उनका आरोप है कि विश्वकर्मा प्रसाद कश्यप आदतन शराबी है, वो रोज शराब के नशे में स्कूल आता है। जहां वो शिक्षक और बच्चों के साथ गाली-गलौज करता है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बीईओ से मंगाया प्रतिवेदन
इस वायरल वीडियो के बारे में आज गुरुवार काे जिला शिक्षा अधिकारी विजय टांडे से बातचीत की गई। उन्होंने कहा कि घटना संज्ञान में आने के बाद इसमें मस्तूरी के ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर से जांच प्रतिवेदन मंगाया गया है। जिसके प्राप्त होने के बाद आरोपित शिक्षक पर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि इस तरह की घटनाओं के सामने आने के बाद शिक्षक को सस्पेंड कर दिया जाता है।