chhattisgarhCrime News

न्यायालय परिसर के बाहर लड़ाई झगड़ा कर मारपीट करने वाले आरोपी आनंद बोरले, राहुल पांडे एवं सन्नी पांडे गिरफ्तार

आरोपियों द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर किये थे प्रार्थी के साथ मारपीट।
प्रार्थी का भाई केन्द्रीय जेल में निरूद्ध होने से पेशी के दौरान आया था मिलने।
आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त हथियार (चाकू) किया गया है जप्त।
राहुल पांडे, थाना पंडरी का है हिस्ट्रीशीटर।
थाना सिविल लाईन पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही।
आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन रायपुर में अपराध क्रमांक 465/25 धारा- 296, 115, 351(2), 3(5) बी.एन.एस. एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत की गई है कार्यवाही।

विवरण

प्रार्थी हरि तांडी ने दिनांक 24.09.2025 को थाना सिविल लाईन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह दिनांक 24.09.2025 को अपने छोटे भाई रोहित तांडी जो केन्द्रीय जेल रायपुर में परिरूद्ध है, उसे देखने के लिए न्यायालय परिसर रायपुर गया था। इसके भाई रोहित तांडी की पेशी होने के बाद यह अपने घर जाने लिए शाम 04ः30 बजे न्यायालय परिसर के बाहर जा रहा था तभी गेट के बाहर पुरानी रंजिश को लेकर राहूल पांडे, आनंद बोरले एवं सन्नी पाडे उर्फ रोहित ने मॉ बहन की अश्लील गंदी गदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए एक राय होकर हाथ मुक्का से एवं सन्नी पांडे उर्फ रोहित चाकू से बांया हाथ के कोहनी के पास मारकर चोट पहुंचाया, जिससे इसका काफी खून निकला है एवं गला को पीछे दर्द हो रहा है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के द्वारा थाना सिविल लाईन पुलिस को आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के संबंध मेें दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना सिविल लाईन की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही आरोपी की पतासाजी हेतु मुखबीर भी लगाये गये इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी आनंद बोरले, राहुल पांडे एवं सन्नी पांडे को पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियांे द्वारा एक राय होकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किये। जिस पर आरोपी आनंद बोरले, राहुल पांडे एवं सन्नी पांडे को गिरफ्तार उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग धारदार चाकू जप्त कर अग्रिम कार्यवाही किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
01. आनंद बोरले पिता कार्तिक बोरले उम्र 27 साल साकिन पुराना शीतला मंदिर के पास, पंडरी तालाब, थाना देवेन्द्र नगर, जिला रायपुर।
02. राहूल पांडे पिता रविशंकर पाडे उम्र 26 साल साकिन पंडरी तालाब, शिव मंदिर के पास, थाना देवेन्द्र नगर, जिला रायपुर।
03. सन्नी पाडे उर्फ रोहित पाडे पिता रविशंकर पाडे उम्र 23 साल साकिन पंडरी तालाब, शिव मंदिर के पास, थाना देवेन्द्र नगर, जिला रायपुर।

Related Articles

Back to top button