पहले टेस्ट मैच में नहीं चला था श्रेयस अय्यर का बल्ला

लखनऊ : इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच मंगलवार 23 सितंबर से लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के शुरू होने से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। इस टेस्ट सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अय्यर दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। वह पहले ही मुंबई लौट चुके हैं। उनकी गैरमौजूदगी में 22 वर्षीय विकेट-कीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल टीम की कमान संभालेंगे। श्रेयस अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ पहले अनऑफिशियल टेस्ट मैच में भारत-ए टीम का नेतृत्व किया थ
पहले टेस्ट मैच में नहीं चला था श्रेयस अय्यर का बल्ला
स्टार भारतीय विकेट-कीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ पहले अनऑफिशियल टेस्ट मैच में कमाल का प्रदर्शन किया था और छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 197 गेंदों में 13 चौके और 5 छक्के की मदद से 140 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। वहीं कप्तान के तौर पर उस मैच में श्रेयस अय्यर का बल्ला नहीं चला था, उस मैच में वह 13 गेंदों में सिर्फ 8 रन बना पाए थे। रिपोर्ट के मुताबिक अय्यर ने सेलेक्टर्स को इस बात की जानकारी दे दी है कि वह ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरा चार दिवसीय मैच नहीं खेल पाएंगे।
वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते हैं श्रेयस अय्यर
आपको बता दें कि दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच के दौरान आगामी वेस्टइंडीज सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान होना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अय्यर को उस सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है। लेकिन ये भी कहा जा रहा था कि टीम में चुने जाने के लिए अय्यर को इन दोनों अनऑफिशियल टेस्ट मैच में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करना होगा, पहले मैच में तो वह फ्लॉप रहे थे ऐसे में उनके पास दूसरे मैच में अच्छा प्रदर्शन करके खुद को साबित करने का मौका था। ऐसे में अब दूसरे टेस्ट में नहीं खेलने से उनके सेलेक्शन पर असर पड़ेगा या नहीं, यह देखना दिलचस्प होगा।
केएल राहुल और सिराज खेलेंगे दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट
दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच की बात करें तो इस मैच में सभी की नजरें केएल राहुल और मोहम्मद सिराज पर टिकी रहेंगी। इन दोनों खिलाड़ियों को इस मैच के लिए स्क्वॉड में शामिल किया गया है। केएल राहुल को श्रेयस अय्यर की जगह शामिल किया जा सकता है। वहीं खलील अहमद की जगह मोहम्मद सिराज को मौका दिया जा सकता है। अब देखना ये होगा कि इस मैच में इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा रहता है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच खेला गया पहला अनऑफिशियल टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।
दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट के लिए इंडिया-ए का स्क्वॉड
अभिमन्यु ईश्वरन, एन जगदीसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बडोनी, नितीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियान, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरनूर बराड़, खलील अहमद, मानव सुथार, यश ठाकुर, केएल राहुल, मोहम्मद सिराज