chhattisgarhCrime News

बार में विवाद के बाद बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड के सिर पर मारी बोतल, 23 दिन बाद मौत…

रायपुर । राजधानी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आजाद चौक इलाके के एक बीयर बार में 21 दिसंबर को युवती पर हुए जानलेवा हमले में 23 दिन तक संघर्ष करने के बाद उसकी मौत हो गई। घटना के बाद शहर में आक्रोश का माहौल है और परिजन आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मृतका की पहचान वेदिका सागर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी उसका बॉयफ्रेंड टी. सुनील राव उर्फ शीनू (28) है। दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। बार में हुआ विवाद, बोतल से जानलेवा हमला 21 दिसंबर को दोपहर करीब 3 बजे वेदिका और शीनू आजाद चौक स्थित जिलेट बीयर बार पहुंचे थे। दोनों ने खाना और शराब मंगवाई थी। बार में लगे CCTV कैमरों में दिखता है कि किसी बात पर वेदिका नाराज हुई और उसने शराब की बोतल उठाकर फिर वापस रख दी। इसी दौरान शीनू अचानक गुस्से में आ गया। गुस्से में आरोपी ने पहले वेदिका के सीने पर थप्पड़ मारा और फिर शराब की बोतल से उसके सिर पर लगातार तीन बार वार किया। हमले से वेदिका की आंख, होंठ और सिर पर गंभीर चोट आई, और खून बहने लगा। इसके बाद आरोपी ने उसके बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया। खून से लथपथ हालत में गले लगाया घटना का सबसे चौंकाने वाला पहलू यह रहा कि हमला करने के बाद आरोपी ने खून से लथपथ हालत में पड़ी वेदिका को गले लगाया। कुछ देर वहीं खड़े रहने के बाद वह बार से फरार हो गया। वारदात के समय बार में मौजूद एक अन्य युवक भी CCTV फुटेज में नजर आया है। 23 दिन तक चला इलाज बार संचालक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वेदिका को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत गंभीर बनी रही। करीब 23 दिन तक जिंदगी से जूझने के बाद 12 जनवरी 2026 को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हत्या की धारा जोड़ने की मांग युवती की मौत की खबर मिलते ही परिजन आजाद चौक थाना पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोपी के खिलाफ हत्या की धारा लगाने की मांग की। इस मामले में सीएसपी ईशू अग्रवाल ने बताया कि 21 दिसंबर को बार में युवती पर हमला हुआ था। आरोपी पहले से ही जेल में है। युवती की मौत के बाद अब प्रकरण में धाराएं बढ़ाकर हत्या का अपराध जोड़ा जाएगा। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और CCTV फुटेज को साक्ष्य के तौर पर शामिल किया गया है।

Related Articles

Back to top button