chhattisgarh

मानव अधिकार दिवस पर रायगढ़ में सराहनीय पहल- जिला अध्यक्ष रोमेश सिन्हा ने बालगृह में बच्चों को दिए गर्म कपड़े व खाद्य सामग्री

रायगढ़। अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार संरक्षण आयोग छत्तीसगढ़ प्रदेश के जिला रायगढ़ के *जिला अध्यक्ष रोमेश सिन्हा, महिला विंग की जिला महासचिव श्रीमती सीता राजपूत और महिला विंग की जिला सचिव कंचन चौहान जी* द्वारा मानव अधिकार दिवस के अवसर पर एक सेवा व संवेदना से भरा कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिला रायगढ़ स्थित नीलांचल बालगृह में पहुँचकर उन्होंने बच्चों को गर्म कपड़े, फल, मिठाई और आवश्यक खाद्य सामग्री वितरित की। मानव अधिकार दिवस पर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने की यह पहल सराहनीय रही।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रोमेश सिन्हा ने कहा कि “मानव अधिकार दिवस सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों के प्रति हमारी जिम्मेदारी की याद दिलाता है। हर व्यक्ति को गरिमा, संरक्षण और मूलभूत सुविधाएँ मिलनी चाहिए।”कार्यक्रम में आयोग के स्थानीय सदस्यों ने भी सहयोग किया और बच्चों के साथ समय बिताया। आयोजन की सामाजिक जिम्मेदारी और मानवाधिकारों के प्रति जागरूकता को लेकर जिलेभर में इसकी प्रशंसा की जा रही है।

Related Articles

Back to top button