chhattisgarh

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ‘गुरु घासीदास जयंती’ पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बाबा गुरु घासीदास की 18 दिसंबर को होने वाली जयंती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास ने अपने उपदेशों और आचरण से समाज को सत्य, अहिंसा, समानता और सामाजिक सद्भाव के मार्ग पर अग्रसर किया। उनका संदेश “मनखे-मनखे एक समान” केवल एक विचार नहीं, बल्कि एक जीवन-दर्शन है, जो भेदभाव रहित और न्यायपूर्ण समाज की नींव रखता है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि बाबा गुरु घासीदास ने छत्तीसगढ़ में सामाजिक और आध्यात्मिक जागरण की मजबूत आधारशिला रखी। उन्होंने कुरीतियों, असमानताओं और अंधविश्वास के खिलाफ चेतना जगाते हुए समाज में नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना की और जनमानस को आत्मसम्मान एवं मानवीय गरिमा का बोध कराया।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि बाबा का जीवन-दर्शन करुणा, सहिष्णुता, प्रेम, सत्यनिष्ठा और परस्पर सम्मान जैसे मानवीय गुणों के विकास का मार्गदर्शक है। उनके विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं और वर्तमान समाज के लिए प्रेरणा का सशक्त स्रोत बने हुए हैं।

अंत में मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे बाबा गुरु घासीदास के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएं और सामाजिक समरसता, शांति और सौहार्द के साथ छत्तीसगढ़ को समृद्ध और समावेशी बनाने में सक्रिय योगदान दें।

Related Articles

Back to top button