chhattisgarh

रायपुर मैग्नेटो मॉल में हुई गुंडागर्दी और क्रिसमस डेकोरेशन में तोड़फोड़ बेहद निंदनीय – डॉ महंत

24 घंटे के भीतर दोषियों पर सख्त कार्यवाही करें – नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत

रायपुर . छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने तीखी प्रतिज्ञा व्यक्त करते हुए कहा कि, कल रायपुर मैग्नेटो मॉल में जो कुछ भी हुआ, वह न केवल शर्मनाक है बल्कि छत्तीसगढ़ की शांत और सौहार्दपूर्ण फिजा पर एक बदनुमा दाग है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि, क्रिसमस के पर्व पर सजावट को निशाना बनाना और वहां मौजूद आम नागरिकों व कर्मचारियों से उनका धर्म और जाति पूछकर डराना-धमकाना, यह साबित करता है कि प्रदेश में कानून का राज खत्म हो चुका है और गुंडाराज हावी है। छत्तीसगढ़ हमेशा से ‘शांति का टापू’ रहा है। यहाँ सभी धर्मों और समुदायों के लोग मिलजुल कर प्रेम और भाईचारे के साथ अपने त्यौहार मनाते आए हैं। लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार के संरक्षण में असामाजिक तत्वों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे खुलेआम राजधानी के बीचों-बीच, दिनदहाड़े लाठियों के साथ घुसकर तोड़फोड़ कर रहे हैं और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। किसी से उसका धर्म पूछकर उसे आतंकित करना यह छत्तीसगढ़ की संस्कृति कभी नहीं रही।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि, मैं राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन से यह स्पष्ट मांग करता हूँ कि इस घटना में शामिल उपद्रवियों की तत्काल पहचान कर उन पर कठोरतम कार्रवाई की जाए। सिर्फ खानापूर्ति नहीं, बल्कि ऐसी कार्रवाई हो जो एक नजीर बने।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि, मैं सरकार को चेतावनी देता हूँ कि अगर 24 घंटे के भीतर दोषियों पर सख्त एक्शन नहीं लिया गया, तो कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठेगी। हम इस मुद्दे को लेकर सड़क से लेकर सदन तक आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे और इस अराजकता के खिलाफ उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। प्रदेश की शांति भंग करने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती।

Related Articles

Back to top button