मैच में विराट कोहली वापसी करते हुए एक बड़ी पारी खेलना चाहेंगे

एडिलेड ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच 23 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली बल्ले से बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले वनडे में विराट कोहली अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे और वहां टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। इस बीच दूसरे वनडे मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया है कि अगले मैच में उनकी टीम विराट को जल्द से जल्द आउट करना चाहेगी।
विराट कोहली को लेकर क्या है ऑस्ट्रेलिया का प्लान?
मैथ्यू शॉर्ट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैं तेज गेंदबाजों की मीटिंग में नहीं था लेकिन ऐसा लगता है कि कोहली हाल ही में इसी तरह आउट हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हेजलवुड और मिचेल स्टार्क जैसे कुछ खिलाड़ियों ने उनके खिलाफ काफी गेंदबाजी की है और वे जानते हैं कि वे क्या कर रहे हैं। शॉर्ट ने कहा कि पर्थ में उन्होंने परिस्थितियों को अपना काम करने दिया। विकेट पर थोड़ी स्विंग और थोड़ी सी उछाल थी इसलिए मुझे यकीन है कि वे फिर से ऐसा ही करेंगे।
विराट की फैन फॉलोइंग पर क्या बोले मैथ्यू शॉर्ट
शॉर्ट ने आगे कहा कि जब रोहित या शुभमन गिल उस दिन पर्थ में आउट हुए और फिर कोहली आए तो वहां फैंस सिर्फ उनके नाम के नारे लगा रहे थे। जब वह मैदान पर उतर रहे होते थे तो बल्लेबाज के रूप में मैदान से बाहर जाते समय आपको बहुत बुरा महसूस होता था। यह एक शानदार अनुभव है। रोहित और कोहली दोनों ही अपने वापसी वाले मैच में लय में नहीं दिखे। रोहित आठ रन तो वहीं विराट डक पर आउट हो गए। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर रहे मिचेल मार्श ने नाबाद 46 रन की पारी खेलकर टीम को बारिश से प्रभावित मैच में सात विकेट से जीत दिलाई। भारत सीरीज में 0-1 से पीछे है, ऐसे में एडीलेड में होने वाला मैच जीतना जरूरी है। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बने रहना चाहेगी।
दूसरे वनडे से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका
आपको बता दें कि दूसरे वनडे से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। इस बीच बाएं हाथ के तेज गेंदबान बेन ड्वारशुइस काफ इंजरी के कारण वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है जो कैनबरा में 29 अक्टूबर से शुरू होगी। तीन मैच की वनडे सीरीज का अंतिम मैच शनिवार को सिडनी में खेला जाएगा।