मोदी वाराणसी पहुंचे, सीएम योगी ने किया स्वागत

आज बनारस रेलवे स्टेशन से चार वंदे भारत ट्रेनों की देंगे सौगात
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच गए हैं। उनके स्वागत के लिए शुक्रवार को अपराह्न में ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वाराणसी पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री की अगुआनी की तैयारियों का जायजा लिया। इसके बाद शहर के लिए रवाना हो गए। बाबतपुर एयरपोर्ट पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इसके पहले जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना भी प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए शहर में मौजूद हैं।मंडुआडीह चौराहे से प्रधानमंत्री मोदी का काफिला बरेका की तरफ रवाना हुआ।
इस दौरान गुलाब की पंखुड़ियों को बरसाते हुए भाजपाइयों व शहरवासियों ने ढोल- नगाड़ों के बीच पीएम मोदी का स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुछ देर पहले अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हैं। काशी में लगभग 16 घंटे प्रधानमंत्री की मौजूदगी को देखते हुए सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया है। प्रधानमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से बरेका गेस्ट हाउस पहुंच रहे हैं। यहां वे भाजपा कार्यकतार्ओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद रोपवे का ट्रायल देख सकते हैं। अगले दिन शनिवार को वह बनारस रेलवे स्टेशन से पूरे देश को चार वंदे भारत ट्रेनों की सौगात देंगे।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को 53वीं बार ‘अपनी काशी’ पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री मोदी का काफिला जैसे ही निकला, भाजपा कार्यकर्ताओं व नागरिकों ने शंखनाद, हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ पुष्प वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने भी हाथ हिलाकर काशीवासियों का अभिवादन किया। बरेका गेस्ट हाउस में रास्ते में जगह—जगह बने स्वागत द्वारों पर कतारबद्ध भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक हर- हर महादेव,मोदी—मोदी के जयकारों के बीच तिरंगा व भाजपा का ध्वज लहरा कर स्वागत करते रहे।
लोग प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए तख्ती भी लहराते रहे। भाजपा के क्षेत्रीय प्रवक्ता नवरतन राठी ने बताया कि एयरपोर्ट से बाहर निकलने पर पिंडरा के पार्टी विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत किया। इसके बाद एयरपोर्ट रोड पर प्राथमिक विद्यालय के पास अजगरा विधायक त्रिभुवन राम, बाबतपुर बाईपास पर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, अतुलानंद तिराहा पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल, जेपी मेहता स्कूल के पास विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, मंडुवाडीह चौराहे पर एमएलसी धर्मेंद्र राय, बनारस स्टेशन के सामने कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव और बरेका गेट पर जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा और जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य की अगुवाई में पार्टी के कार्यकतार्ओं और नागरिकों ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
मार्गों पर काशीवासियों ने जगह-जगह गुलाब की पंखुड़ियां बरसाकर व शंखनाद कर प्रधानमंत्री का अभिवादन किया। से अभिभूत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी वाहन के अंदर से ही हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। उधर,प्रधानमंत्री के आगमन के पूर्व शहर के कचहरी, भोजूबीर, जेपी मेहता, गिलट बाजार, सेंट्रल जेल के सभी रास्ते लगभग 15 मिनट पहले ही बंद कर यातायात शून्य कर दिया गया। बरेका गेट पर अपरान्ह तीन बजे से ही भाजपा कार्यकर्ता जुटने लगे थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर बरेका और बनारस स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर आठ को दुल्हन की तरह सजाया गया है।



