NationalBusiness

सोना हुआ सस्ता, तो चांदी में आई उछाल; यहां देखें आज का ताजा भाव

घरेलू सर्राफा बाजार में आज बुधवार, 12 नवंबर को सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव देखने को मिला है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम सोना 767 रुपये सस्ती होकर 1,23,362 रुपये पर आ गया है। इससे पहले सोने की कीमत 1,24,129 रुपये प्रति 10 ग्राम थी।

वहीं, चांदी 286 बढ़कर 1,55,046 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई है। इससे पहले इसकी कीमत 1,54,760 प्रति किलोग्राम थी। 17 अक्टूबर को सोने ने 1,30,874 रुपये और 14 अक्टूबर को चांदी ने 1,78,100 रुपये का ऑल टाइम हाई बनाया था।
देश के अलग-अलग शहरों में आज सोने का भाव
शहर सोने का भाव (₹/10 ग्राम)
दिल्ली ₹1,25,660
जयपुर ₹1,25,660
लखनऊ ₹1,25,660
चेन्नई ₹1,26,560
अहमदाबाद ₹1,25,560
मुंबई ₹1,25,510
भोपाल ₹1,25,560
रायपुर ₹1,25,510
कोलकाता ₹1,25,510
पटना ₹1,25,560
कैसे तय होता है सोने का भाव?

गौरतलब है कि सोने की कीमत रोजाना आधार पर तय होती है। इसके लिए करेंसी एक्सचेंज, डॉलर की कीमत में उतार-चढ़ावा, सीमा शुल्क, अंतरराष्ट्रीय बाजार में हलचल जैसे फैक्टर जिम्मेदार होता है। भारत में सोने को सामाजिक और आर्थिक लिहाज से खास दर्जा दिया गया है। किसी भी पूजा पाठ से लेकर शादी जैसे शुभ कार्यों में इसका होना बहुत ही शुभ माना जाता है। इसके अलावा, सोना हर महंगाई के दौर में बेहतर रिटर्न देने वाला खुद को साबित किया है।

सोना खरदीने से पहले इन बातों को रखें ध्यान

हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह होता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है। गौरतलब है कि भारतीय समाज में सोने का बड़ा महत्व है। शादी-विवाह या कोई शुभ अवसर लोग अत्यधिक मात्रा में सोने की खरीदारी करते हैं। यहीं कारण है देश में सोने की मांग रहती है

Related Articles

Back to top button