chhattisgarh

लामनी रेलवे ट्रैक पर एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर कर ली आत्महत्या

जगदलपुर। जिले के बोधघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत लामनी रेलवे ट्रैक में एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि वह अपने घर से कहकर निकला था कि कुछ काम है, करके आ रहा हूं। वहीं आज रविवार दाेपहर में रेलवे ट्रैक पर युवक का टुकड़ों में शव मिला है। फिलहाल आत्महत्या का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मृतक माँ दुर्गा स्टील फर्नीचर के नाम से व्यवसाय करता था, मृतक नवजीत हलधर के दो बच्चे भी है। फिलहाल शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। उल्लेखनीय है कि दाे दिन पहले परपा थाना क्षेत्र में भी एक युवक ने इसी तरह ट्रैन के सामने कूदकर आत्महत्या कर लिया था, मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जगदलपुर में निर्मल स्कूल के पीछे गिल गली में रहने वाला मृतक नवजीत हलधर (35) रविवार सुबह अपने घर से स्कूटी में निकला था। दोपहर बाद परिजनों को सूचना मिली की नवजीत का शव लामनी और करकापाल के बीच रेलवे ट्रैक पर मिला है। स्कूटी कुछ ही दूरी पर खड़ी थी। पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंचकर शव काे पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है। उसके हाथ शरीर से कटकर अलग हो गए थे। उसके पास से सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद ही कुछ कह पाएंगे।

बोधघाट थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने बताया कि, निर्मल विद्यालय के पीछे गिल गली में रहने वाला नवजीत हलधर 35 वर्ष आज सुबह अपने घर से अपनी स्कूटी लेकर काम से निकला हुआ था। दोपहर 12 बजे के लगभग परिजनों को सूचना मिली कि नवजीत ने अपनी स्कूटी को सड़क पर खड़ा करके लामनी और करकापाल के बीच रेलवे ट्रैक में मालगाड़ी के सामने कूद गया, इस हादसे में नवजीत के दोनों हाथ कट कर अलग हो गया, मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक के पास से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

Related Articles

Back to top button