लूट की घटना को अंजाम देने वाले हिस्ट्रशीटर सहित कुल 02 आरोपी गिरफ्तार

– थाना माना क्षेत्रांतर्गत माना बाईपास दिये थे लूट की घटना को अंजाम।
– आरोपी चेतन मण्डावी जिला धमतरी के थाना सिटी कोतवाली का है हिस्ट्रीशीटर, जो वर्तमान में धमतरी से है जिला बदर।
– आरोपी चेतन मण्डावी के विरूद्ध जिला धमतरी के थाना सिटी कोतवाली में लगभग 02 दर्जन अपराध है पंजीबद्ध।
– आरोपियों के कब्जे से लूट की मोबाईल फोन किया गया है जप्त।
– घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को भी किया गया है जप्त।
– आरोपियों के विरूद्ध थाना माना में अपराध क्रमांक 344/25 धारा 309(4) बी.एन.एस. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।
– एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना माना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।
विवरण – प्रार्थी गोपी साहू ने थाना माना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 16.12.25 को हाईवा वाहन क्रमांक सी जी 07 डी बी 8082 में राजिम की ओर रेत लेने जा रहा था इसी दौरान माना बाईपास में वाहन को साईड में लगाकर प्रार्थी वाहन से नीचे उतर रहा था, तभी मोटर सायकल में सवार 02 अज्ञात व्यक्ति आये और उसे पकडकर अश्लील गाली गलौच कर हाथ मुक्का और किसी धातु से मारपीट कर उसके जेब में रखें नगदी रकम, मोबाईल फोन, हेड फोन, पर्स च हाईवा वाहन की चाबी को लूट कर फरार हो गये, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना माना में अपराध क्रमांक 344/25 धारा 309(4) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
लूट की घटना को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गंभीरता से लेते हुये थाना प्रभारी माना एवं प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना माना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर प्रार्थी से घटना व आरोपियों के हुलियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास के सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण मंें मुखबीर लगाये गये। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों द्वारा घटना के दौरान उपयोग किये गये दोपहिया वाहन के संबंध में जानकारी एकत्र करने के साथ ही तरीका वारदात के आधार पर लूट के पुराने आरोपियों के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर अज्ञात आरोपियों को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे।
इसी दौरान अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर प्रकरण में चेतन मण्डावी एवं हितेश कुमार साहु उर्फ हित्तु को पकड़कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा लूट की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया।
दोनांे आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की मोबाईल फोन तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
आरोपी चेतन मण्डावी थाना कोतवाली जिला धमतरी का हिस्ट्रीशीटर है, जो वर्तमान में जिला धमतरी से जिला बदर है। आरोपी चेतन मण्डावी के विरूद्ध जिला धमतरी के थाना कोतवाली में बलवा, लूट, मारपीट, जुआ एक्ट, आगजनी, आर्म्स एक्ट सहित प्रतिबंधात्मक धाराओं के कुल 22 अपराध पंजीबद्ध है।
गिरफ्तार आरोपी –
01. चेतन मण्डावी पिता विष्णु मण्डावी उम्र 24 वर्ष निवासी बनियापारा दुर्गा चौक धमतरी थाना सिटी कोतवाली जिला धमतरी। हाल पता – शंकर गौवली का बाडा गोकुल नगर थाना टिकरापारा जिला रायपुर।
02. हितेश कुमार साहु उर्फ हित्तु पिता किशन लाल साहु उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड क्र० 05 भाठापारा उतई थाना उतई जिला दुर्ग।



