वनभूमि पर हो रहा अवैध कब्जा, ग्रामीणों में आक्रोश

बलरामपुर। वन परिक्षेत्र अंतर्गत विजयनगर सर्किल के चुमरा बीट में हो रहे अतिक्रमण को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने बीते शाम रेंजर को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि, वन विभाग के वर्तमान जमीनी कर्मचारियों के संरक्षण में वनभूमि में घर का निर्माण हो रहा है वहीं वन भूमि में रास्ता भी बनवा दिया गया है। वन भूमि पर कब्जा कर प्लांटेशन को नुकसान पहुंचाया है। विशेष रूप से बांस के पौधों को उखाड़कर ट्रैक्टर से जोताई की गई, जिससे वन विभाग द्वारा कराए गए पौधरोपण को भारी क्षति हुई है। ग्रामीणों ने जमीनी स्तर के कुछ वन कर्मचारियों पर मिलीभगत कर संरक्षण देने आरोप लगाया है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस मामले को लेकर पहले भी डीएफओ को ज्ञापन सौंपा गया था। शिकायत के अनुसार, कंपार्टमेंट नंबर पी-3461 में लगभग 32 लोगों ने अतिक्रमण किया था। इनमें से कुछ लोगों ने वहां मकान भी बना लिया था। 24 मई 2025 को वन विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए केवल आठ अतिक्रमणकारियों के मकानों को हटाया गया, जबकि शेष अतिक्रमण, खेती-बाड़ी और अन्य निर्माण को छोड़ दिया गया। इससे अन्य लोगों को भी अतिक्रमण के लिए प्रोत्साहन मिल रहा है और विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है। ग्रामीणों ने मांग है कि वन भूमि पर अतिक्रमण करने वाले सभी लोगों के खिलाफ निष्पक्ष कार्रवाई की जाए।
वन भूमि पर धान की फसल
इस संबंध में वनपाल मतीन अहमद ने आज शुक्रवार को बताया कि शिकायत मिलने के बाद संबंधित अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया गया था। नोटिस मिलने के बाद कुछ लोगों ने स्वयं ही अतिक्रमण हटा लिया है। हालांकि, वन भूमि पर अब भी धान की फसल लगी हुई है, जिसे हटाने के लिए एसडीओ की अनुमति ली जा रही है। अनुमति मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।