chhattisgarhCrime News

सेमिनार के बहाने 24 लाख की ठगी, जालसाज मकान छोड़कर भागे

बिलासपुर। शहर के होटल सेंट्रल पाइंट में सेमिनार के बहाने निवेशकों से 24 लाख रुपये ठग लिए गए। जालसाजों ने डिजिटल करंसी में रोजाना मुनाफे का लालच देकर मनीराम पटेल और उनके साथियों को फंसाया। शुरुआती समय तक प्रतिदिन एक प्रतिशत मुनाफा दिखाकर विश्वास जीतने के बाद, जालसाजों ने साफ्टवेयर हैक होने का बहाना बनाकर निवेशकों के पैसे लेकर भाग गए।

पीड़ित मनीराम पटेल ने बताया कि सेमिनार में शामिल अन्य लोग नेहल मिश्रा, रवि साहू, अक्षय कुमार टेकाम और राम स्वरूप साहू थे। जालसाज सादाब अंसारी, जफर इमाम, गंगाधर कुमार, दिलेश्वर मुंडा, आकाश कुमार और शुभम सिंह ने डिजिटल करंसी में निवेश कर मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर लोगों को फंसाया।

जब निवेशकों को मुनाफा नहीं मिला और पूछताछ की गई, तो जालसाजों ने साफ्टवेयर हैक होने का बहाना दिया। इसके बाद वे अपने मकानों को छोड़कर भाग गए। पीड़ितों ने तारबाहर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शहर में चिटफंड कंपनी के लोग अलग-अलग होटलों में नियमित सेमिनार कर लोगों को निवेश के लिए फंसाते हैं। पुलिस की ओर से पूछताछ के बावजूद निवेशक ही शिकायत न करें तो कार्रवाई नहीं हो पाती। इस घटना ने निवेशकों और आम लोगों में चिंता बढ़ा दी है।

Related Articles

Back to top button