CG NAXAL STORY:12 खूंखार हत्यारे नक्सली भेष बदल कर घूम रहे थे जंगल में, फोर्स ने धर दबोचा

CG NAXAL STORY:छत्तीसगढ़ में एक बार फिर पुलिस ने खूंखार नक्सलियों को धर दबोचा है, मंगलवार को एक इनामी सहित 12 हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है,इनमें सुकमा से 10 व दंतेवाड़ा से दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। इन सभी पर कई संगीन वारदात में शामिल होने का पुलिस ने आरोप लगाया है।
Read more:CG NAXAL STORY:नक्सलवाद का भय दिखाकर अंदरूनी इलाको में जमकर भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है.
नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत जिला बल, डीआरजी सुकमा एवं कोबरा वाहिनी की संयुक्त पार्टी दुलेड़, बोट्टेतोंग, रासापल्ली, पीनाचंदा, ईरापल्ली, मेट्टामुड़ेम व आस-पास रवाना हुई थी, अभियान के दौरान दुलेड़ के पास जंगल में सादे वेश-भूषा धारण किये हुए कुछ संदिग्ध पुलिस को देखकर भागने लगे। घेराबंदी कर पुलिस ने 10 व्यक्तियों को पकड़ा। पूछताछ करने पर इनमें एक लाख के इनामी माड़वी बुस्का सहित , माड़वी जोगा, पदाम जोगा, सोड़ी गंगा, माड़वी हुंगा, सोड़ी मूड़ा , मड़कम देवा, मड़कम हिंगा, वेट्टी हुंगा सहित दस को गिरफ्त में लिया गया है.
छत्तीसगढ़ में 60 दिन में हुए तीन बड़े नक्सली मुठभेड़, 51 ढ़ेर, 300 ने छोड़ी हिंसा का राह कई बड़े वारदात में थे शामिल गिरफ्तार हुए नक्सलियों पर हत्या, अपहरण, रास्ता काटना सहित कई वारदात में शामिल होने का आरोप है। इसके साथ ही दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर से दो मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार हुए हैं। सोमवार को अरनपुर थाना क्षेत्र के नीलावाया केशापारा और पोटाली की ओर पुलिस पार्टी सर्चिंग के लिए गई हुई थी। वापसी के दौरान केशापारा पोटाली के पास रोड़ के लिए निकाले गए मुरूम गड़ढा मोड़ के दो संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर छिप रहे थे। इन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया
पकड़े गए संदिग्ध से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम हुंगा व जोगा कुड़ामी बताया। साथ ही कहा कि वे पोरदेम मिलिशिया सदस्य के पद पर सक्रिय हैं। दोनों के कब्जे से आईईडी, डेटोनेटर, वायर बरामद किया है। इन्हें कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।