MOHLA MANPUR NAXAL: नक्सलियों ने क्यों खरीदा था ट्रैक्टर इन चीजों में करते थे इस्तेमाल?

MOHLA MANPUR NAXAL:सम्पत्ति पर मोहला मानपुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही कर नक्सलीयों के ट्रैक्टर समेत 4 नक्सल सहयोगियों को गिरफ्तार किया हैं जिसके पास से नक्सली गतिविधि से जुड़े जरुरी दस्तावेज सहित अन्य उपयोगी सामग्री बरामद की हैं
Read more:BIHAR NEWS: नक्सलियों को हथियार बरामत करने वाले शक्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार
4 नक्सल सहयोगी गिरफ्तार,पुलिस की बड़ी सफलता
नक्सल विरोधी अभियान अंतर्गत मोहला मानपुर पुलिस को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं जिसमे पुलिस ने नक्सलीयों के पैसे से ख़रीदे गए ट्रेक्टर सहित अन्य 4 नक्सल सहयोगी को गिरफ्तार किया हैं!
Read more:CG NAXAL STORY:12 खूंखार हत्यारे नक्सली भेष बदल कर घूम रहे थे जंगल में, फोर्स ने धर दबोचा
नक्सलियों ने खरीदी थी ट्रैक्टर,पुलिस ने किया जब्त
नक्सलियों द्वारा लेव्ही के बदले में खरीदे गए ट्रेक्टर का उपयोग नक्सली माड़ में खेती करने के लिए करते थे साथ ही ट्रेक्टर के किराये से मिले पैसे से नक्सली दैनिक जरुरत के सामान को ख़रीदा करते थे!जिसका खुलाशा राजनांदगांव रेंज आईजी दीपक झा ने मोहला पुलिस सभाकक्ष मे प्रेस वार्ता कर किया!
Read more:CG NAXAL STORY:नक्सलवाद का भय दिखाकर अंदरूनी इलाको में जमकर भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है.
ट्रैक्टर का उपयोग नक्सली खेती करने के लिए करते थे
काफ़ी समय से पुलिस को जानकारी मिल रही थी की अर्जुन तुलावी कारेकत्ता के पास एक ट्रैक्टर है जो नक्सलीयों ने ख़रीदा है जो अर्जुन के द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है वही ट्रैक्टर द्वारा जो आय होता है उसे नक्सलीयों के कामो के लिए लगाया जाता है,
पुलिया बनाने वाले ठेकेदार ने खरीदा था नक्सलियों के लिए ट्रैक्टर
जिसे जप्त कर दस्तावेज माँगा गया दस्तावेज नहीं मिलने पर कार्यवाही कर जाँच की गई तो बहुत सारे खुलासे हुए और मालूम ये पड़ा की नक्सली क्षेत्र मे रोड पुलिया बनाने का काम करने वाले ठेकेदार रामकिसन यादव द्वारा साढ़े सात लाख रूपए की राशि महिंद्रा शोरूम डीलर के सेल्स पर्सन के पास दी गई जिससे एक ट्रैक्टर अन्य व्यक्ति सहदेव के नाम पर लिया गया जब सहदेव से पूछताछ किया गया तो उसने बताया उसे धोखे मे रखकर सचिव मेश्राम द्वारा बैंक खाता खुलवाने के नाम पे दस्तावेज लिया गया था!
Read more:RAIPUR CG KISAN:विष्णु सरकार की सुध से खेती-किसानी को नया सम्बल*