RAIPUR CG: वन मंत्री केदार कश्यप का प्रण समुझा छत्तीसगढ़ को हराभरा करने का संकल्प, एक पेड़ मां के नाम

RAIPUR CG:वन मंत्री केदार कश्यप बाघ दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर आज 29 जुलाई को वन मंत्री केदार कश्यप की अध्यक्षता में चेन्दरू पार्क, गढ़बेंगाल, नारायणपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत किया पौधारोपण
कार्यक्रम में ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ के तहत् पौध रोपण किया गया। उदबोधन में कश्यप द्वारा टायगर बॉय चेन्दरू एवं वनों की सुरक्षा, संवर्धन तथा वन्यप्राणियों की रक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी।
Read more:GOOD NEWS:अब नहीं टपकता बारिश का पानी, विद्यार्थियों ने सीएम साय को दिया धन्यवाद
वनों की सुरक्षा, संवर्धन और वन्य प्राणियों की रक्षा के संबंध में दी जानकारी
अंत में चेन्दरू के परिवार का सम्मान किया गया। स्कूली स्तर में चित्रकला तथा निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, संयुक्त वन प्रबंधन समिति सदस्य, स्कूली बच्चे, मुख्य वन संरक्षक, कांकेर वृत्त, कांकेर, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक, जिला नारायणपुर, जिला स्तरीय अधिकारी तथा नारायणपुर वनमण्डल के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।