chhattisgarh

LIQUOR NEWS CG:आबकारी अधिकारी का खुला छूट प्लेसमेंट कंपनी की मनमानी,नही थम रहा है ओवररेट, करोड़ों का वारा न्यारा

LIQUOR NEWS CG:जगदलपुर के ओवर रेटिंग का मामला शांत ही नही हुआ की अब सुकमा जिला में भी जमकर रक्षक कंपनी और अधिकारी के संरक्षण पर ओवर रेट का काम जोरो पर शुरू हो गया,कार्यवाही तो दूर की की बात अधिकारी के कान में जूं तक नहीं चल रहा है

Read more:VIRAL TEACHER सहायक शिक्षक छत्तर सिंह ने बनाया शिक्षा के मदिर को शराब का अड्डा शराबी शिक्षक का वीडियो वायरल

खबर प्रकाशन के बाद हरकत में आया प्लेसमेंट कंपनी फ्रंट लाइन की ब्रांड होते हुए भी नही दिया जा रहा है शराब प्रेमियों को शराब

खास बात तो ये है की जगदलपुर के चांदनी चौक स्थित विदेशी मंदिरा दुकान में जिस ब्रांड में ओवर रेटिंग का वीडियो बना और खबर प्रकाशन हुआ जिसके बाद फ्रंट लाइन ब्रांड के शराब को बेचना बंद कर दिया गया, इस ब्रांड की शराब की बोतल होते हुए भी नही बेचना इस बात की ओर इशारा करता है की डर का साया मंडराने लगा है, जिला आबकारी अधिकारी के संरंक्षण में जमकर ओव्हर रेट का खेल-खेला जा रहा है.

Read more:Liquor Breaking:शराब की दुकानों में UPI भुगतान से लेन-देन आसान हो गया है नगदी या खुले पैसे की ज़रूरत नहीं

अधिकारी मौन कंपनी वाले की मौज सांठगांठ की आशंका

आखिर आबकारी विभाग कार्यवाही क्यों नहीं करती यह बड़ा सवाल है? देखने वाली बात यह होगी कि वृहद स्तर पर इस तरह के खेल को खेलने में किन किन लोगो का हाथ है?वही छोटे छोटे मुद्दे पर विपक्ष हमला बोलते और प्रदर्शन करते नजर आ जाते है पर इस बड़े मुद्दे और करोड़ों की अवैध वसूली को लेकर गंभीर क्यों नहीं दिखाई दे रहा है, जिला प्रशासन से लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां भी मूकदर्शक बनी हुई है।

Read more:Liquor Scheme: चर्चित शराब घोटाले में आरोपी बनाए गए अधिकारी अब भी कर रहे है नौकरी इन अधिकारियों के है नाम लिस्ट….

खबर प्रकाशन के बाद भी अब तक कार्यवाही नही अधिकारियो पर बड़ा सवाल?

खबर प्रकाशन के बाद सभी उच्च आबकारी अधिकारियो को अवगत कराया गया पर अभी तक कार्यवाही नही होना आबकारी विभाग के सुस्त रवैया को दर्शाता है जिनका चारो उंगली घी में डूबा हो ऐसे लोगो को भला क्या फरक पड़ता है ऊपर तक पहुंच रखते है जनाब ,वही जिला आबकारी अधिकारी की बात करे तो कंपनी के साथ मिलकर इस खेल को खेला जा रहा है जिसको इंकार नहीं किया जा सकता क्योंकि महीनो से चल रहे इस अवैध वसूली की केश तक नही बनी न ही कार्यवाही हुआ इन महाशय को किन बड़े नेताओं का संरक्षण है ये तो कंपनी वाले और अधिकारियो को ही मालूम होगा बहरहाल इन अवैध वसूली पर कब तक लगाम लगेगा यह बड़ा सवाल है?

Read more:Overrated Liquor : जगलदपुर में रक्षक कंपनी व आबकारी अधिकारी की मिलीभगत से खेला जा रहा ओव्हररेट का खेल, ग्राहकों के आंखों में झोंका जा रहा धूल

नीचे से लेकर सब ऊपर तक सेटिंग है साहब नही होगी कोई कार्यवाही

हाल में मामला जगदलपुर के चांदनी चौक स्थित विदेशी मदिरा दुकान से सामने आई थी मामले को लेकर मीडिया में जोरो पर प्रसारण प्रकाशन पेपर और टीवी चैनलों के माध्यम से हुआ और समस्त आबकारी अधिकारियो की इस बात की जानकारी दी गई जिसकी असर कही दूर दूर तक नहीं दिखा और दिखेगा भी क्यों क्योंकि नीचे से लेकर ऊपर तक सब सेटिंग है साहब

सुकमा के मंदिरा दुकानों में भी जमकर ओवर रेट अधिकारियो की खुली छूट

अब आपको सुकमा जिला के विदेशी मंदिरा दुकान की दास्ता सुनाते चलते इस दुकान में भी वीडियो में साफ तौर से सुनाई दे रहा है जब कस्टमर पूछता है की फ्रंट लाइन हाफ का रेट कितना है तो सेल्समैन साहब का जवाब आता है की 350 जबकि इसका एमआरपी 340 सरकारी दर है यानी 10 रुपए के अधिक कीमत की अवैध वसूली की जा रही है

Read more:Jagadpur News : आचार संहिता में खुलेआम जगदलपुर में खेला जा रहा शराब में ओव्हर रेट का खेल, देखें वीडियो…

ग्राहकों के आंखों में धूल झोंककर लाखो का वारा न्यारा

बस्तर के सभी जिलों में रक्षक कंपनी प्लेसमेंट का काम है जिसकी मनमानी खुलकर सामने आने लगी है। रक्षक कंपनी के इशारे पर यहां सेल्समेन बोतल में लगी एमआरपी स्क्रैच कर ग्राहकों के आंखों में धूल झोक रहे हैं। और मनमानी कीमत वसूलने का काम जोरों पर कर रहे हैं।

Read more:Liquor News:कंपनियों के खिलाफ जांच जारी फिर भी काम जारी सवाल करने वाले कोई नही?

बस्तर के सुकमा दंतेवाड़ा बीजापुर जगदलपुर सभी जगह एमआरपी से अधिक की वसूली

बस्तर संभाग में सुकमा विदेशी मदिरा दुकान में ओव्हर रेट का खेल इस कदर खेला जा रहा है की इनको किसी का खौफ नहीं क्योंकि आबकारी विभाग तो आंख मूंदे बैठी है इस विदेशी शराब दुकान में सेल्समैन खुलेआम ओवर रेट पर हर ब्रांड के शराब को बेच रहे है इतना ही नहीं बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, जगदलपुर में जमकर ओव्हर रेट का खेल खेला जा रहा है। यहां से भी इस तरह की खबरें सामने आने लगी है।

इस इस ब्रांड में इतने अधिक राशि को होती है अवैध वसूली

आपको बता दें कि बस्तर के सभी जिलों में गोवा बोतल 520 का 600 में, फ्रंट लाइन क्लासिक बोतल 680 रुपये एमआरपी की 750 रुपये बेचा जा रहा है। वहीं 170 रुपये का क्वाटर को 200 में बेचा जा रहा है। इतना ही नहीं पार्टी स्पेशल डिलक्स अद्धी 340 रुपये एमआरपी वाली 400 रुपये में बेचा जा रहा है।

30 रुपया से लेकर 100 रुपए तक प्रति ब्रांड में अधिक वसूली 

बस्तर संभाग के मदिरा दुकानों में उपरोक्त ब्रांड शराबों को 30 रुपये से लेकर 100 रुपये तक अधिक वसूल कर बेचा जा रहा है। कंपनी की मनमानी और अधिकारियों की दबंगई से बस्तर संभाग के मदिरा प्रेमी छला हुआ महसूस कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button