Business

Jio 84 Days Plan:अगर आप Jio के ग्राहक हैं और एक अच्छे और सस्ते Recharge Plan की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है, Jio ने 84 दिनों का सबसे सस्ता Recharge Plan लॉन्च किया है

Jio 84 Days Plan:अगर आप Jio के ग्राहक हैं और एक अच्छे और सस्ते Recharge Plan की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। Jio ने 84 दिनों का सबसे सस्ता Recharge Plan लॉन्च किया है, जिसके अंतर्गत आपको अनलिमिटेड कॉलिंग एवं 5G इंटरनेट की सर्विस के साथ अनेक प्रकार के अन्य लाभ भी मिलेंगे। यदि आप इस Recharge Plan को चुनते हैं, तो आपको हर महीने कुछ पैसों की बचत भी होगी, और आप अनलिमिटेड सर्विस का मज़ा भी ले पाएंगे। चलिए जानते हैं, Jio द्वारा शुरू किया गया 84 दिनों का सबसे सस्ता Plan कौन सा है और किस प्रकार आप इसके तहत अलग-अलग प्रकार के लाभ उठा सकते हैं।

Read more:Jio Latest Recharge :ग्राहकों के विरोध के बाद जियो ने लॉन्च किया लेटेस्ट सस्ता प्लान महीने में सिर्फ इतने रुपए देने होंगे

जैसा कि आप सभी जानते हैं, Jio ने कुछ महीने पहले ही अपने Recharge Plans में 20 से 25% की वृद्धि की थी। इससे बहुत से नागरिक, जो Jio की सिम का इस्तेमाल करते हैं, एक सस्ते और अच्छे Plan की तलाश कर रहे थे। ऐसे में Jio द्वारा 84 दिनों का Recharge Plan उन सभी नागरिकों के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। Jio द्वारा Recharge Plans में वृद्धि करने के बाद, बहुत से ग्राहक बढ़ी हुई रिचार्ज दरों से परेशान थे। ऐसे में Jio ने अपने ग्राहकों को राहत प्रदान करते हुए कुछ सस्ते Plans भी शुरू किए हैं। आगे इस आर्टिकल में हम आपको Jio द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार के अनलिमिटेड Plans के बारे में जानकारी देने वाले हैं

Read more:JIO NEW PLAN: 15 अगस्त आफर के साथ जियो लाया 72 दिन का रिचार्ज प्लान 20 GB डाटा और अनलीमितटेड कालिंग और सब कुछ फ्री

Jio 84 Days Plan

Jio द्वारा शुरू किए गए इस 84 दिनों के Plan में ग्राहकों को बहुत अधिक लाभ मिलने वाला है। दरअसल, इस Plan के साथ आपको अलग-अलग प्रकार के सब्सक्रिप्शन भी मिलेंगे, जिसमें आपको 2GB प्रतिदिन डाटा के साथ 5G इंटरनेट की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा, इस Plan में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा प्राप्त होगी। इस Recharge Plan के बाद, यूजर हाई-स्पीड 5G इंटरनेट का मजा उठा सकते हैं। इसके अलावा, इस Recharge Plan में आपको अन्य बेनिफिट्स भी देखने को मिलेंगे, जिसमें आप Jio Cinema, Jio Cloud जैसे अनेक Jio के प्लेटफार्म का उपयोग कर सकते हैं।

Read more:Jio New Plan: अगर आप भी जियो में सस्ता प्लान को ढूंढ रहे है तो मात्र 199 और 239 में 1.5 GB प्रतिदिन डेटा मिलेगा

Jio का सबसे सस्ता Recharge Plan

यदि आप Jio के सबसे सस्ते अनलिमिटेड डाटा और 5G इंटरनेट सर्विस वाले Plan की तलाश कर रहे हैं, तो आप 84 दिनों वाले इस Recharge Plan का उपयोग कर सकते हैं। 84 दिनों के इस Recharge Plan के लिए आपको करीब 859 रुपए खर्च करने होंगे। इसके बाद आप अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड इंटरनेट की सर्विस का लाभ उठा सकेंगे। इस Recharge Plan के साथ आपको 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा, 100 SMS प्रतिदिन और 2GB डाटा हर रोज मिलेगा।

Read more:JIO New Plan:कम कीमत में 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। आइए जानते हैं इस रिचार्ज प्लान की कीमत और उसके ऑफर्स के बारे में…

यदि आप Jio द्वारा शुरू किए गए इस Recharge Plan को करवाते हैं, तो आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और इंटरनेट सर्विस के अलावा, 3 बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिलता है। इस Recharge Plan के साथ आप Jio Cinema, Jio Cloud और Jio TV का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी प्रकार के सब्सक्रिप्शन लेने की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि इस Recharge Plan के साथ आपको इन तीनों ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए सब्सक्रिप्शन फ्री में मिल जाता है।

Related Articles

Back to top button