Crime News

Cyber Crime: नशीली पदार्थ गांजा व नशीली दवाओं के तस्करों को पुलिस ने धर दबोजा तस्करो ने खोला बड़ा राज….

Cyber Crime:जशपुर पुलिस ने फिर एक बार गांजा एवं नशीली दवाओं के तस्कर पशु तस्करों की पड़ताल के लिए सायबर सेल के साथ मिल कर शशिमोहन सिंह जशपुर एसपी के द्वारा विशेष अभियान चलाया गया है। जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को मुखबीर लगाकर एवं तस्करी की सूचना मिलने पर तत्काल कार्यवाही करने एवं तस्करी में सामिल अपराधियों के कार्यवाही करने आदेश जारी किया गया है कोतबा चौकी में के गांजा तस्करी का मामला सामने आया है एसपी शशि मोहन सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि लैलुंगा की ओर से कुछ लोग एक कार CG 13 AW 4063 में भारी मात्रा में गांजा की तस्करी करते कोतबा की ओर आने की सूचना मिलने पर तत्काल प्रभारी कोतबा के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखबीर के बतायेनुसार पीठाआमा के पास नाकाबंदी कर आने-जाने वाली वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान कार क्र. सी.जी. 13 ए.डब्ल्यू 4063 के चालक एवं उसमें सवार कुछ व्यक्ति पुलिस को देखकर अंधेरे एवं पानी गिरने का मौका पाकर भाग गये,

Read more:Cyber Crime: बड़ा साइबर ठग चढ़ा पुलिस के हत्थे,ऐसे करता था पैसा साफ

गांजा के साथ पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

पुलिस द्वारा उनके भागने पर तत्काल कार के पास जाकर घेराबंदी किया गया कार में एक 16 वर्षीय बालक मिला जो कार का गेट नहीं खुलने पर भागने में असफल रहा, पुलिस द्वारा गांजा रखने के संबंध में पूछताछ कर वाहन की तलाशी ली गई, तलाषी दौरान वाहन की डिक्की में मादक पदार्थ गांजा 27 किलोग्राम कीमती 2,70,000 /- मिलने पर कार सहित जप्त कर अपचारी नाबालिग को अभिरक्षा में लिया गया।

Read more:CRIME NEWS ARREST: प्रेमिका को खुश करने करता था चोरी, चढ़ गया पुलिस के हत्थे

नशीली पदार्थ बेचने में नाबालिक भी थे शामिल पुलिस ने बाल संप्रेक्षण गृह भेजा

अपचारी बालक से पूछताछ पर बताया कि उक्त गांजा हीराधर यादव का है एवं गांजा को अन्य साथियों के साथ मिलकर लैलुंगा तरफ से लाना बताया। अपचारी बालक को पूछताछ के बाद बाल संप्रेषण गृह भेजा गया पुलिस की विशेष टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुये दबिष देकर प्रकरण के मुख्य आरोपी हीराधर यादव को दबिश देकर अभिरक्षा में लिया वही दूसरा मामला कुनकुरी पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि दिवाकर ताम्रकार द्वारा तपकरा रोड कन्या शाला के पास अपने गुचचुप, चाट ठेला के माध्यम से अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीला टेबलेट विक्रय कर रहा है, इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा उसके ठेला में दबिश देकर उसके कब्जे से स्पाॅज्मो पाॅक्सीवान टेबलेट 144 नग मिलने पर जप्त किया पूछताछ में आरोपी ने नषीला टेबलेट को बेचने के उद्देष्य से अपने पास रखना बताया “अवैध नशे, मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध जशपुर पुलिस का अभियान लगातार जारी है, नशे से युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है, जशपुर पुलिस का इस पर विशेष ध्यान है। और जशपुर एसपी शशिमोहन ने जिले भर के आम जनता से अपील इस तरह की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचित कर एक जिम्मेदार नागरिक का परिचय देवें।

 

Related Articles

Back to top button