Crime NewsBreaking newschhattisgarhViral news

KORBA CG: चरित्र शंका पर पत्नी की हत्या, क्राइम सीरियल देख वारदात को दिया अंजाम…

KORBA CG: साइकिल में लाश जंगल ले जाकर पत्थर से बांधकर तालाब में फेंका, फिर थाने में गुमशुदगी की दी सूचना.

जिले के पाली थाना क्षेत्र में पति ने चरित्र शंकाq पर बेरहमी से डंडे से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी साइकिल पर लाश को बांधकर भीमसेनिया जंगल में पहुंचा। जहां लाश को पत्थर से बांधकर तालाब में फेंक दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

वारदात 4 दिन पहले पाली थाना क्षेत्र के धौराभांठा गांव में हुई। जहां उमाशंकर को पत्नी ईश्वरी बाई उम्र 32 वर्ष के चरित्र पर शंका था। इस कारण दोनों के बीच आए दिन विवाद होता रहता था।

Read More:CRIME REPOPRT : युवती के साथ रेप के बाद हत्या के सनसनीखेज मामले का एसपी का खुलासा

4 दिन पहले फिर से विवाद हुआ तो गुस्से में आकर पति ने पत्नी को डंडे से जमकर पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या के मामले में पकड़े जाने से बचने के लिए क्राइम सीरियल के आधार पर प्लानिंग की। 

वह रात के अंधेरे में साइकिल में लाश बांधकर गांव के पास भीमसेनिया जंगल के तालाब में पहुंचा जहां पत्थर बांधकर लाश को फेंक आया। प्लानिंग के अनुसार उसने पाली थाना पहुंचकर वहां पत्नी के रात में घर से लापता (गुमशुदा) होने की सूचना दी।

Read More:KORBA CG: पति पत्नी की जंगल में मिली लाश आग की तरह फैल रही खबर..

अतरिक्त पुलिस अधीक्षक उदय भान सिंह चौहान

पुलिस जांच पड़ताल में जुटी थी इसी दौरान पति ईश्वर के गतिविधियों पर संदेह हुआ। पति से पूछताछ की गई तो वह गोलमोल जवाब देने लगा। बार-बार बदलते बयान से पुलिस को उसपर संदेह गहरा गया और कड़ाई से पूछताछ की गई।

तब मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से तालाब में सर्चिंग करवाते हुए बुधवार को लापता महिला की लाश बरामद की गई। जिसके बाद मामले में आरोपी पति ईश्वर को गिरफ्तार कर लिया गया।

Related Articles

Back to top button