JAGDALPUR BREAKING: अमित शाह के दौरे के तैयारियों का जायजा लेने बस्तर पहुंचे डिप्टी सीएम विजय शर्मा..

वर्ष 2026 तक बस्तर से नक्सलियों का खात्मा,जवानों का मनोबल बढ़ाने अमित शाह पहुंचेंगे बस्तर।
जगदलपुर–बस्तर में नक्सली गतिविधियों पर रोक लगाने और मार्च 2026 तक नक्सलियों का खत्म करने केंद्र आक्रमक होते नजर आ रही है ज्ञात हो पूर्व में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान बयान दिया था कि मार्च 2026 तक बस्तर को नक्सली मुक्त कर दिया जाएगा जिस बयान के बाद वर्ष 2024 में लगातार जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ों में इजाफा होते नजर आया है जिसमें जवानों को सफलता भी प्राप्त हो रही है इसी तारतम्य में 15 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बस्तर दौरा प्रस्तावित है जहां अमित शाह तमाम मुठभेड़ में शामिल केंद्रीय एवं राज्य पुलिस बल के साथ मुलाकात करेंगे और नक्सली मुक्त अभियान के योजना पर पुलिस विभाग के साथ बैठक भी करेंगे।
अमित शाह के दौरे को लेकर तैयारीयों का जायजा लेने आज प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा भी बस्तर पहुंचे और तैयारी का जायजा लिया।
छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया की छत्तीसगढ़ ओलंपिक के समापन कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बस्तर पहुंचेंगे साथ ही साथ नक्सल मुक्त ऑपरेशन में शामिल जवानों के साथ डिनर के कार्यक्रम में शामिल होंगे,दो शाहिद जवानों के परिवारों के साथ मुलाकात करेंगे और जवानों के कैंप का भ्रमण भी करेंगे।
ज्ञात हो प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा ने इस वर्ष नक्सलियों को चेतावनी दी थी की पुनर्वास नीति के तहत वे आत्मसमर्पण कर ले वरना इसका खामियाजा उनको भुगतना पड़ेगा इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान मार्च 2026 तक बस्तर से नक्सली मुक्त अभियान छेड़ा गया जिसमें अब तक आठ करोड़ से ज्यादा के इनामी नक्सली मुठभेड़ में मारे गए इसके अलावा हजारों की संख्या में नक्सलियों की गिरफ्तारी व आत्मसमर्पण के मामले सामने आए।