Breaking newschhattisgarh

JAGDALPUR CG: बस्तर जिले में बेधड़क चालू है मौत का सफर ना ही इन्हें है किसी का डर यातायात नियम की खुले आम उड़ा रहे धजियाँ…

बस्तर जिले में बेधड़क ग्रामीण को मौत का सफर करवा रहे हैं वाहन चालक !             आये दिन सड़क दुर्घटना में कई लोगो की जान भी चली जा रही है.. सड़कों पर चलने वाले वाहन पर बेधड़क ग्रामीणो को ठूस ठूस कर और लटका कर वाहन चालक तेज वाहन दौड़ रहे हैं… कभी टैक्सियों में तो कभी मालवाहक गाड़ियों में ग्रामीणो को भर कर माजूदरी या अन्य कामों के लिए ले जाया जा रहा है.. बीते दिनो चांदा मेटा से कोलेंग जाने वाले घाट में एक बड़ा हादसा हुआ था जिसमे 6 ग्रामीणो की जान चली गई थी..और 3 दर्जन से भी अधिक ग्रामीण घायल हो गए है..

Read More:DURG CHHATTISGARH : रफ़्तार की कहर ने ले ली एक ही परिवार के तीन लोगों की जान दिल दहला देने वाला हादसा जाने क्या है पूरा घटना…

जिनका इलाज आज भी रायपुर और जगदलपुर अस्पताल में किया जा रहा है.. लेक़िन सवाल यही है कि आख़िर इन बेलगाम वाहनो पर कार्यवाही कब होगी.. और इन्हें कौन ऐसा लाइसेंस दे दिया कि..ग्रामीणो की जान को खतरे में ले कर घूम रहे हैं…..

Read More:BALOD CG: रफ़्तार की कहर जिले में देर रात तेज़ रफ्तार ट्रक और कार के बीच भीषण सड़क हादसा 6 लोगों की ऑन द स्पॉट मौत..

ऐसी तस्वीर एक बार फीर हमारे कैमरे में कैद हो गया..जंहा एक नही दो नही..ना जाने कितने ग्रामीणों को वाहन चालक तेज रफ्तार वाहन में लटका कर मौत का सफर खुलेआम करवा रहे हैं ना ही उन्हें शासन का डर है ना ही प्रशासन का डर है … वंही इस मामले में स्थानीय लोगो ने पुलिस प्रशासन की लापरवाही बताया है और कहा इन गुजरते वाहनो पर ना जाने थानेदारों की नजर क्यो नही पड़ रही हैं…

संतोष जैन,डीएसपी यातायात विभाग बसतर

ईधर विभाग के अधिकारी ने बताया कि पूरे जिले में अब तक 450 से अधिक सडक दुर्घटना में 215 लोगों की मौत हो चुकी हैं… और विभाग लगातार ऐसे वाहनों पर कार्यवाही कर रहा है और लोगो को जागरूक करने का काम भी कर रहा है।

Related Articles

Back to top button