Crime NewsBreaking newschhattisgarhViral news
SURGUJA BREAKING: लगातार नाबालिकों से बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने की घटना आ रही सामने,बाजार करने निकली नाबालिक के साथ किया दुष्कर्म…

RAPE CASE: नाबालिग को बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने के मामले में उदयपुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। नाबालिक अपने सहेलियों के साथ उदयपुर बाजार करने निकली थी जिसके बाद वह अपने घर वापस नहीं लौटी परिजनों के द्वारा खोजबीन में पता चला कि ग्राम जग्गी निवासी जलेश्वर अपने घर में नाबालिक को छुपाकर रखा है। परिजनों के द्वारा उदयपुर थाने पहुंचे रिपोर्ट दर्ज कराया गया ।
Read More:BREAKING NEWS:देश का ऐसा टाइगर रिजर्व जिससे आप अबतक है अनजान..
पुलिस नाबालिक को बरामद कर महिला अधिकारी के द्वारा पूछताछ किया गया जिसमें नाबालिक ने बताया की शादी का प्रलोभन देकर जलेश्वर जबरन दुष्कर्म किया है। उदयपुर पुलिस पास्को एक्ट सेट विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार करने आए अभीरक्षा में भेजा है।