RAIGARH BREAKING: जेल काम्पलेक्स में मिली अधेड़ महिला की लाश, हत्या की आशंका, एक संदेही से पुलिस कर रही पूछताछ..

हत्या या खुदकुशी निगम काम्पलेक्स में एक अधेड महिला की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिये भेजते हुए एक संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक गुरूवार की सुबह जिला मुख्यालय में स्थित जेल काम्पलेक्स में एक महिला की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि महिला का नाम डिलेश्वरी महंत 45 साल है जो कि आसपास क्षेत्र में भीख मांगकर जीवन यापन करते आ रही थी और शराब पीने की आदि थी।
आशंका जताई जा रही है कि निगम काम्पलेक्स में बीती रात महिला के साथ रहने वाले एक शख्स के साथ किसी बात को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई होगी, जिसके बाद उसी ने उसकी हत्या की घटना को अंजाम दिया होगा। आज जेल काम्पलेक्स में ही महिला की लाश मिलने की सूचना के बाद जूटमिल पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को पीएम के लिये अस्पताल भेजते हुए एक संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह पूरा मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है।