chhattisgarhBreaking news

SURGUJA: पूरे छत्तीसगढ़ में धान खरीदी जोरो पर,समितियों में नही मिल रहा है किसानों को सुविधाएं…

Procurement Center: पूरे छत्तीसगढ़ में धान खरीदी जोर शोर से जारी है, सरगुजा जिले में भी धान खरीदी केंद्रों पर किसानों की भारी भीड़ पहुंच रही है, किसानों से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जा रही है, जिले के उपार्जन केंद्रों पर आने वाले किसानों का आरोप है कि उनसे हम्माली कराई जा रही है, किसानों का कहना है कि धान लाने और तुलवाने से लेकर बोरी सिलने का काम भी उनसे ही कराया जा रहा है! दरअसल अमेरा धान खरीदी केंद्र पहुंचे कुछ किसानों का आरोप है कि खरीदी केंद्र पर न तो ठहरने की व्यवस्था है न ही पीने के पानी का इंतजाम और तो और उनसे धान की बोरी भी सिलवाई जा रही है,

Read More:RAIPUR BREAKING: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर किसानों की समस्या का हुआ समाधान, राईस मिलर्स के लंबित माँगों पर बनी सहमति, राशि का होगा जल्द भुगतान..

मजदूरों का काम उनसे ही लिया जा रहा है, इस आरोप की पुष्टि हेतु जब अमेरा धान खरीदी के प्रबंधक से संपर्क करने की कोशिश की गई तो मीडियाकर्मियों को वे चकमा देकर मौके से भाग निकले और मीडिया कर्मियों का फोन उठाना भी उचित नहीं समझा। गौरतलब है कि जब से धान खरीदी शुरु हुई है तब से धान खरीदी को लेकर पक्ष विपक्ष के बीच वार पलटवार जारी है,

Read More:BREAKING NEWS:- छत्तीसगढ़ के किसानों को धान बेचते ही मिलेगा 10 हजार रुपये नकद.. साय सरकार ने किया बड़ा ऐलान, प्रदेश में शुरू हुई खरीदी..

किसान जरुर इस बात को बार बार कह रहे हैं कि खरीदी केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव है,किसानों से बोरे सिलवाने और रखवाने की भी शिकायत बार बार सामने आई है, इस संबंध में जिला खाद्य अधिकारी ने भी माना है कि अगर ऐसा हो रहा है तो गलत है सभी समितियां में पर्याप्त व्यवस्था की गई है, यदि किसानों को समितियां में इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है तो वह इसकी जांच कराएंगे।

Related Articles

Back to top button