Breaking newschhattisgarhViral news

Ganja Smuggler: चरस एंव गांजा तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को बोधघाट पुलिस ने रेल्वे से किया गिरप्तार..

बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अवैध मादक पदार्थ चरस तथा गांजा तस्करी करने वाले पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि थाना बोधघाट को सूचना प्राप्त हुआ था कि एक व्यक्ति काले रंग का हुडी पहने हुए काफी देर से रेलवे स्टेशन में अकेला बैठा है जो अपने पास एक प्लास्टिक की बोरी रखा हुआ है से गांजा जैसा गंध आ रही है कि सूचना पर थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर, कार्यवाही हेतु टीम रवाना किया गया था।

Read More:KONDAGAON CG: गांजा तस्करों की इतनी परफेक्ट मुखबिरी की पुलिस के हत्थे चढ़ें गांजा तस्कर…

जो तत्काल बोधघाट टीम के द्वारा रेलवे स्टेशन जगदलपुर में पहुंचकर घेराबंदी कर, संदेह के आधार पर बताये हुलिया तथा स्थान पर व्यक्ति को पकड़कर, पूछताछ किया गया जिसने अपना नाम रामा पांगी पिता मोहन पांगी, उम्र 42,साल, कोरापुट, उड़ीसा का होना बताया तथा जिससे अपने पास रखे

Read More:Cyber Crime: नशीली पदार्थ गांजा व नशीली दवाओं के तस्करों को पुलिस ने धर दबोजा तस्करो ने खोला बड़ा राज….

प्लास्टिक के बोरी के संबंध में पूछताछ करने पर उसमें अपना घरेलू सामान होना बताया तथा आनाकानी करने लगा ज्यादा संदेह होने पर उसे प्लास्टिक की बोरी को खोलकर दिखाने के लिए बोला गया तब उक्त संदेही व्यक्ति द्वारा बोरी में लगभग 2 किलोग्राम गांजा तेल(चरस) तथा 10 किलोग्राम ग्राम गांजा अवैध मादक पदार्थ होना बताया तथा खोलकर दिखाया जिसके संबंध में पूछताछ करने पर संदेही आरोपी द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा रखने के संबंध में वैधानिक प्रत्युत्तर नही दिया गया जो संदेही द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करना पाए जाने तथा NDPS एक्ट के तहत अपराध घटित करना स्वीकार करने से एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत अवैध मादक पदार्थ 02 किलोग्राम गांजा तेल/चरस तथा 10 किलोग्राम गांजा को बरामद तथा जप्त कर धारा 20(b)(ii)(B), 20(b)(ii)(C) NDPS एक्ट के तहत विधिवत् गिरफ्तार कर आज दिनांक 09/01/25 को न्यायिक रिमांड में भेजा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button