CG NEWS : पुलिस को सूचना देना पड़ा महंगा, बदमाशों ने युवक को पीटा, घर में की तोड़फोड़

कोरबा। CG NEWS : जिले के CSEB चौकी क्षेत्र में बदमाशों का दुस्साहस चरम पर पहुंच गया है। पुलिस को आपराधिक गतिविधियों की जानकारी देना एक युवक को भारी पड़ गया। सूचना देने के बाद युवक और उसके परिवार पर बदमाशों ने हमला कर दिया, महिला के साथ बदसलूकी की और घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ मचाई। पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिसकी फुटेज अब सामने आई है।
Read More : CG NEWS : कोंडागांव में खुलेगा नेचरोपैथी एवं हर्बल कृषि पर्यटन सेंटर, मां दंतेश्वरी समूह ने विस्कान से किया करार…
क्या है मामला
CG NEWS : घटना CSEB चौकी क्षेत्र की है, जहां एक युवक ने इलाके में चल रही संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दी थी। इस बात से नाराज होकर कुछ असामाजिक तत्वों ने युवक को रास्ते में घेरकर पीट दिया। जब युवक के परिवार वालों ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई, तो बदमाशों ने बदले की भावना से घर पर हमला बोल दिया।
घर में की तोड़फोड़, महिलाओं से की बदसलूकी:
रात के अंधेरे में बदमाश युवक के घर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गए। वहां मां के साथ अभद्रता की गई, वहीं युवक के चाचा को भी पीट दिया गया। घर में रखे सामान, टीवी, अलमारी और अन्य चीजों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।