नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी ने जारी की 11 पन्नों की बुकलेट

जगदलपुर। नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी ने 11 पन्नों की एक बुकलेट जारी की है। इसमें नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी के नेताओं ने संगठन के लोगों को 21 से लेकर 27 सितंबर तक नक्सलियों के सीपीआई माओवादी की 21वीं स्थापना दिवस मनाने को कहा है। साथ ही नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सुरक्षा बलों के सारे ऑपरेशन को विफल करने कहा है। नक्सलियों की इस बुकलेट से यह स्पष्ट है कि वे किसी बड़े हमले की तैयारी कर रहे हैं।
हालांकि बस्तर संभाग के आईजी सुंदरराज पी. ने कहा कि इससे सुरक्षाबलों और शासन की नीति पर कोई फर्क पड़ने वाला नही है। नक्सलियों ने अपनी कमियों को दूर करने, बड़े पैमाने पर हो रहे आत्मसमर्पण को रोकने, पार्टी को मजबूत करने और सरकार के मिशन 2026 को विफल करने की बात संगठन ने अपनी जारी बुकलेट में लिखी है। लेकिन नक्सली संगठन के द्वारा अब तक किसी भी नक्सली पर्चे एवं जारी बुकलेट में नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू की मौत के बाद तेलंगाना के करीमनगर निवासी देवजी को नया महासचिव चुने जाने एवं छत्तीसगढ़ के सुकमा इलाके में सक्रिय कुख्यात नक्सली हिड़मा को दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी की जिम्मेदारी दिए जाने कोई जिक्र नहीं किया गया है।
नक्सलियों के संगठन ने जारी बुकलेट में अब तक के हुए नुकसान की समीक्षा करते हुए माना है कि केंद्रीय कमेटी ने नक्सल संगठन के कामों की जो रणनीतियां बनाई थीं, उन रणनीतियों के तहत काम नहीं हुआ है। यही वजह है कि एक साल के अंदर देश में पहली बार संगठन के महासचिव बसवराजू समेत चार केंद्रीय कमेटी सदस्य और 17 स्टेट कमेटी सदस्य सहित अब तक कुल 366 नक्सली मारे जा चुके हैं। नक्सली संगठन ने इस बुकलेट में फिलीपींस संगठन के लीडर लुई जलंदानी के मौत का भी जिक्र है।