पीएम मोदी 17 सितंबर को मप्र में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान और पीएम मित्र पार्क का करेंगे शुभारंभ

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को मध्यप्रदेश के धार जिले का दौरा करेंगे। इस दौरान वे देशभर में महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़ी अब तक की सबसे बड़ी पहल की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री यहां दो बड़े अभियान “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” और “आठवां राष्ट्रीय पोषण माह” का शुभारंभ करेंगे। यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा और देशभर के सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (CHC), जिला अस्पतालों और अन्य सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं में एक लाख से ज्यादा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे।
इस विशेष अभियान का उद्देश्य महिलाओं के लिए इलाज संबंधी सेवाओं को समुदाय स्तर तक पहुंचाना है। इसमें गैर-संचारी रोगों (NCDs), एनीमिया, टीबी और सिकल सेल रोग की स्क्रीनिंग, शुरुआती पहचान और इलाज को मजबूती दी जाएगी। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं की देखभाल, टीकाकरण, पोषण, मासिक धर्म स्वच्छता, जीवनशैली और मानसिक स्वास्थ्य पर भी जोर दिया जाएगा। स्त्री रोग, बाल रोग, नेत्र, कान-नाक-गला, दंत, त्वचा रोग और मनोरोग जैसी विशेषज्ञ सेवाएं मेडिकल कॉलेजों, जिला अस्पतालों, केंद्रीय संस्थानों और निजी अस्पतालों के सहयोग से दी जाएंगी।
इस अभियान के तहत पूरे देश में रक्तदान शिविर भी आयोजित होंगे। सभी दानदाता ई-रक्तकोष पोर्टल पर पंजीकृत होंगे और MyGov प्लेटफॉर्म पर शपथ अभियान चलाया जाएगा। लाभार्थियों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY), आयुष्मान वय वंदना और आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ABHA) में शामिल किया जाएगा। शिविरों में हेल्पडेस्क लगाए जाएंगे ताकि कार्ड सत्यापन और शिकायत निवारण हो सके। महिलाओं और परिवारों को योग, आयुर्वेदिक परामर्श और अन्य आयुष सेवाओं से भी जोड़ा जाएगा। मोटापा के रोकथाम, पोषण सुधार और स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के साथ नागरिकों को टीबी मरीजों के पोषण और देखभाल में सहयोग के लिए निक्षय मित्र के रूप में पंजीकरण करने को प्रेरित किया जाएगा।
इस दौरान पीएम ‘प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना’ के तहत पात्र महिलाओं के बैंक खातों में धनराशि हस्तांतरित करेंगे। इससे देशभर की लगभग 10 लाख महिलाएं लाभान्वित होंगी। साथ ही, प्रधानमंत्री “सुमन सखी चैटबॉट” भी लॉन्च करेंगे, जो गर्भवती महिलाओं को समय पर और सटीक जानकारी देगा और ग्रामीण व दूरदराज़ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करेगा।
प्रधानमंत्री इस मौके पर सिकल सेल एनीमिया के खिलाफ अभियान को और मजबूत करते हुए एक करोड़वां सिकल सेल स्क्रीनिंग और काउंसलिंग कार्ड भी वितरित करेंगे। मध्यप्रदेश के लिए प्रधानमंत्री “आदि सेवा पर्व” की शुरुआत करेंगे। यह कार्यक्रम आदिवासी गौरव और राष्ट्रनिर्माण की भावना को दर्शाएगा। इसके तहत स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, कौशल विकास, आजीविका संवर्धन, स्वच्छता, जल संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा से जुड़ी सेवा गतिविधियां आदिवासी इलाकों में चलाई जाएंगी। इसमें “आदिवासी ग्राम कार्य योजना” और “आदिवासी ग्राम विजन 2030” पर विशेष जोर दिया जाएगा, जिससे प्रत्येक गांव का दीर्घकालिक विकास रोडमैप तैयार हो सके।
प्रधानमंत्री अपने 5F विजन-फार्म टू फाइबर, फाइबर टू फैक्टरी, फैक्टरी टू फैशन और फैशन टू फाॅरेन को आगे बढ़ाते हुए धार में ‘पीएम मित्र’ पार्क का भी उद्घाटन करेंगे। 2,150 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैला यह पार्क अत्याधुनिक सुविधाओं जैसे कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट, सोलर पावर प्लांट और आधुनिक सड़कों से सुसज्जित होगा। इससे स्थानीय कपास उत्पादकों को बेहतर मूल्य मिलेगा और उनकी आय बढ़ेगी। इस पार्क में वस्त्र उद्योग से जुड़ी कंपनियों ने 23,140 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश का प्रस्ताव दिया है। इससे लगभग 3 लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे और निर्यात में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
पर्यावरण संरक्षण और महिला सशक्तिकरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए प्रधानमंत्री “एक बगिया मां के नाम” पहल के तहत महिलाओं के स्वयं सहायता समूह की एक लाभार्थी को पौधा भेंट करेंगे। इस योजना में मध्यप्रदेश की 10,000 से अधिक महिलाएं “मां की बगिया” विकसित करेंगी। राज्य सरकार इन महिलाओं को पौधों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी संसाधन भी उपलब्ध कराएगी।