भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के मैदान पर महामुकाबला

दुबई : भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी क्रिकेट मैच होता है, तो फैंस बहुत ही उत्साहित होते हैं। अब टी20 एशिया कप 2025 के सुपर-4 में दोनों टीमों के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। मैच से एक दिन पहले होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव तो पहुंचे, लेकिन पाकिस्तानी टीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ही नहीं की। अब इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने जवाब दिया है।
मोहसिन नकवी ने कही ये बात
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी से जब पूछा गया कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों नहीं कर रही है, तो उन्होंने कहा कि इस पर जल्द ही बात करेंगे। वह पत्रकारों के सवालों से बचते हुए नजर आए और जल्दी से चले गए। लेकिन बात का जवाब नहीं दिया।
हैंडशेक को लेकर हुआ था विवाद
जारी टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में पिछली बार जब भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच मुकाबला हुआ था। तब भारतीय टीम के प्लेयर्स ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था और सीधे ड्रेसिंग रूम में चले गए थे। वहीं टॉस के समय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी विरोधी कप्तान सलमान अली आगा को नजरअंदाज किया था। इस घटना के बाद पाकिस्तानी कप्तान प्रजेंटेशन में नहीं आए थे। बाद में पाकिस्तानी टीम ने यूएई के खिलाफ मैच खेलने से पहले खूब नाटक किया था।
T20I क्रिकेट में भारतीय टीम का पलड़ा है भारी
भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 14 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 11 में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है और पाकिस्तानी टीम सिर्फ तीन में ही जीत दर्ज करने में सफल रही है। इस तरह से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है।