chhattisgarh

विकास शील बने नए मुख्य सचिव

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने शुक्रवार को प्रशासनिक स्तर पर बड़ा निर्णय लिया है। राज्य शासन के मुख्य सचिव अमिताभ जैन (भा.प्र.से. 1989) आगामी 30 सितम्बर 2025 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनकी सेवानिवृत्ति के बाद शासन ने विकास शील (भा.प्र.से. 1994) को नया मुख्य सचिव नियुक्त करने का आदेश जारी कर दिया है।

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, अमिताभ जैन की सेवानिवृत्ति के फलस्वरूप रिक्त होने वाले पद पर विकास शील कार्यभार संभालेंगे। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि आगामी आदेश तक विकास शील मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत रहेंगे।

यह आदेश छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव रजत कुमार द्वारा जारी किया गया है।

अब देखने वाली बात होगी कि सेवानिवृत्त हो रहे वरिष्ठ अधिकारी अमिताभ जैन की जगह विकास शील राज्य प्रशासन में किस तरह की नई कार्यशैली और प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाते हैं।

Related Articles

Back to top button