Crime Newschhattisgarh
धारदार चाकू के साथ 01 आरोपी सुभाष दास मानिकपुरी गिरफ्तार।

आरोपी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्यवाही#*
विवरण* – दिनांक 26.09.2025 को थाना खमतराई पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि नीम डबरी तालाब भनपुरी के पास एक व्यक्ति हाथ में धारदार चाकू लेकर आम लोगों को आतंकित कर रहा है कि तत्काल खमतराई पुलिस टीम द्वारा नीम डबरी तालाब भनपुरी पहुंचकर आरोपी सुभाष दास मानिकपुरी पिता खेमूदास मानिकपुरी उम्र 19 वर्ष साकिन नीम डबरी तालाब के पास भनपुरी थाना खमतराई रायपुर के कब्जे से एक धारदार चाकू जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 1072/25 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विधिवत कार्यवाही की गई।
*नाम गिरफ्तार आरोपी- सुभाष दास मानिकपुरी पिता खेमूदास मानिकपुरी उम्र 19 वर्ष साकिन नीम डबरी तालाब के पास भनपुरी थाना खमतराई रायपुर*