गांजा तस्करी करते 03 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्ता

थाना गंज क्षेत्रांतर्गत तेलघानी नाका चौक ओवरब्रिज के नीचे तस्करों को पकड़ा गया गांजा के साथ रंगे हाथ।
02 आरोपी महाराष्ट्र एवं 01 आरोपी है बिहार का निवासी।
आरोपियों के कब्जे से कुल 09 किलो 620 ग्राम गांजा किया गया है जप्त।
जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 94,000/- रूपये।
आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 247/25 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।
विवरण – पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर श्री अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा-निर्देश में नशे के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान ‘‘ऑपरेशन निश्चय‘‘ के तहत मादक पदार्थो की तस्करी रोकने के साथ ही अवैध रूप से उनकी खरीदी-बिक्री करने वाले लोगों के संबंध में पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं प्रभारी ए.सी.सी.यू. सहित थाना प्रभारियों द्वारा इस संबंध में सूचना संकलन कर मुखबीर लगाने के साथ ही अन्य माध्यमों से भी जानकारी एकत्रित किए जा रहे है।
इसी तारतम्य में दिनांक 27.09.25 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत तेलघानी नाका चौक ओवरब्रिज के नीचे कुछ व्यक्ति अपने पास बैग में गांजा रखें है तथा कहीं जाने के फिराक में है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों की पतासाजी कर 03 व्यक्तियों को पकड़ा गया, जिन्होंने पूछताछ मंे अपना नाम शेर खान, शाहरूख शेख एवं अमन अली होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में अलग – अलग पैकेटों में गांजा रखा होना पाया गया।
जिस पर आरोपी शेर खान, शाहरूख शेख एवं अमन अली को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से *कुल 09 किलो 620 ग्राम गांजा किमती लगभग 94,000/- रूपये* जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 247/25 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है।
गिरफ्तार
01. शेर खान पिता महेमुद खान उम्र 34 साल निवासी ग्राम तरहला तहसील व थाना मंगरूलपीर जिला वासिम महाराष्ट्र।
02. शाहरूख शेख पिता स्व. करीम शेख उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम तरहला तहसील व थाना मंगरूलपीर जिला वासिम महाराष्ट्र।
03. अमन अली पिता भोला मियां उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम मीरगंज थाना मोर जिला गोपालगंज बिहार।
कार्यवाही में निरीक्षक भावेश गौतम थाना प्रभारी गंज, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, उपनिरीक्षक मुकेश सोरी, प्र.आर. अनुप मिश्रा, प्रमोद वर्ठी सुनील सिलवाल, आर. प्रदीप साहू, संतोष सिन्हा, राहुल गौतम, आशीष राजपूत थाना गंज से सउनि. विष्णु प्रसाद वर्मा, प्र.आर. राजेश निषाद, सौरभ यादव एवं वीरेन्द्र साहू की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।