chhattisgarhCrime News

शादी डॉट कॉम से मिली युवती ने रेप केस में फंसाया, जेल से छूटते ही इंजीनियर ने की आत्महत्या-

मृतक युवक की पहचान 29 वर्षीय गौरव सवन्नी के रूप में हुई है। वह बिलासपुर के अग्रसेन चौक स्थित साकेत अपार्टमेंट में रहता था। गौरव 15 दिन पहले ही जमानत पर छूटकर घर लौटा था।

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने प्रेमिका द्वारा रेप केस किए जाने के कारण आत्महत्या कर ली। युवक का शव उसलापुर रेलवे ट्रेक पर क्षत-विक्षत हालत में मिला है।

मृतक युवक की पहचान 29 वर्षीय गौरव सवन्नी के रूप में हुई है। वह बिलासपुर के अग्रसेन चौक स्थित साकेत अपार्टमेंट में रहता था। गौरव इंजीनियर था और नौकरी के सिलसिले में वह कुछ साल पहले नोएडा गया था। वहीं शादी डॉट कॉम के जरिए उसकी पहचान दिल्ली की एक युवती से हुई और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी। लेकिन प्यार का यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाया। युवती ने गौरव पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करा दिया।

यह भी पढ़ें: सुकमा में सुरक्षाबलों ने ध्वस्त की नक्सलियों की हथियार बनाने वाली फैक्ट्री, भारी मात्रा में हथियार बरामद

इसके बाद नोएडा पुलिस ने मामला दर्ज कर गौरव को जेल भेज दिया था। करीब 15 दिन पहले ही गौरव जमानत पर छूटकर घर लौटा था। लेकिन तभी से गहरी मायूसी और तनाव में जी रहा था। शनिवार की शाम को उसने एक सुसाइड नोट में लिखा, “मैंने प्यार में धोखा खाया है” इसके बाद वह घर से निकला और देर रात अल्का एवेन्यू के पास रेलवे ट्रैक पर उसकी लाश मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और बाद में परिजनों को सौंप दिया।

थाना प्रभारी सुम्मत साहू ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं, मृतक के पिता अशोक सवन्नी ने कहा कि बेटा नोएडा से लौटने के बाद लगातार तनाव में था। परिवार का मानना है कि वह ऑनलाइन साइट्स के जाल में फंस गया था, जिससे उसकी जिंदगी तबाह हो गई। त्यौहारों के बीच हुई इस आत्महत्या की घटना से उसके परिवार में मातम छाया हुआ है।

Related Articles

Back to top button