Sports

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को हराया

भारतीय महिला क्रिकेट टीम: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वनडे वर्ल्ड कप में जीत के साथ आगाज किया है। भारत ने श्रीलंकाई महिला टीम को 59 रन से हरा दिया है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47 ओवर में 269 रन बनाए थे, जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम  45.4 ओवर में केवल 211 रन ही बना सकी। वर्ल्ड कप में भारत का ये बेहतरीन आगाज हुआ है। बारिश ने मैच के दौरान खलल भी डाला। इसलिए 50 ओवर के मैच के ओवर घटा दिए गए। अब टीम इंडिया 5 अक्टूबर को कोलंबो में पाकिस्तान से भिड़ती हुई नजर आएगी। 

अमनजोत कौर और दीप्ति शर्मा ने किया कमाल
भारतीय टीम की जीत में सबसे बड़ा योगदान अमनजोत कौर और दीप्ति शर्मा का रहा। जब टीम इंडिया जल्दी जल्दी विकेट गवांकर संकट में थी, उस वक्त इन दोनों ने कमाल संभाली और भारत को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। भारत के छह विकेट केवल 124 रन पर गिर गए थे, तब अमनजोत और दीप्ति ने शतकीय साझेदारी की। दीप्ति शर्मा ने 53 बॉल पर 53 रन बनाए। इसमें तीन चौके शामिल रहे। अमनजोत कौर ने 56 बॉल पर 57 रन की पारी खेली। उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया।

गेंदबाजी में भी दीप्ति और अमनजोत कौर ने किया कमाल
इसके बाद जब भारत की गेंदबाजी आई तो दीप्ति और अमनजोत ने यहां भी अपना कमाल दिखाया। दीप्ति शर्मा ने जहां तीन विकेट अपने नाम किए, वहीं अमनजोत को भी एक सफलता हा​थ लगी। स्नेह राणा ने भी 3 सफलताएं हासिल की। श्रीलंका के लिए केवल कप्तान चमारी अटापट्टी ही बड़ी पारी खेली पाईं। हालांकि वे भी 50 का आंकड़ा पार नहीं कर पाईं। चमारी ने 47 बॉल पर 43 रन बनाए। इसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे।

बुधवार को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला
महिला ​वनडे विश्व कप में अब बुधवार को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें आमने सामने होंगी। ये मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दो अक्टूबर को बांग्लादेश और पाकिस्तान की टक्कर होगी, ये मैच कोलंबो में होगा। भारतीय टीम अपना अगला मुकाबला 5 अक्टूबर को कोलंबो में पाकिस्तान के खिलाफ खेलती हुई नजर आएगी। भारतीय टीम पाकिस्तान के मुकाबले काफी मजबूत है। इस मैच को भी अगर टीम जीत जाती है तो उसके सेमीफाइनल में जाने की संभावना काफी प्रबल हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button