chhattisgarh

“आप” द्वारा 90 विधानसभाओं में जिलेवार बैठकों का दौर जारी

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने बताया कि प्रदेश की सभी ने 90 विधानसभाओं में जिलेवार बैठकों का दौर जारी है। यह बैठकें जिला प्रभारियों द्वारा ली जा रहीं हैं सभी जिलों की बैठ के 25 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच संपन्न हो जाएंगी। सभी जिला प्रभारी 25 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक अपने प्रभार वाले जिले की बैठक विधानसभा जितने विधानसभा है उतनी बैठक उसी विधानसभा में जिले की बैठक अनिवार्य रूप से ले रहें हैं।

प्रदेश महासचिव (मीडिया, सोशल मीडिया प्रभारी, मुख्य प्रवक्ता ) सूरज उपाध्याय ने कहा कि जिलों में संगठन विस्तार को लेकर महत्पूर्ण बैठक जिले प्रभारियों द्वारा लिया जा रहा है,
जिसमें स्थानीय मुद्दों से लेकर, आगामी रणनीति, आंदोलन एवं जमीनी स्तर तक पार्टी की मजबूती को लेकर विस्तृत चर्चा किया जा रहा है। अब तक 90 विधानसभा में से 60 जिलों की बैठकें संपन्न हो चुकी हैं।

प्रदेश संगठन महासचिव उत्तम जायसवाल और प्रदेश संगठन महासचिव देवलाल नरेटी ने संयुक्त रूप से बताया कि कुछ दिन पूर्व ही आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेश के सभी 90 विधानसभाओं के विधानसभा प्रभारी द्वारा हर विधानसभा में सभी कार्यकर्ताओं की बड़ी बैठक संपन्न हो चुकी है। इस बैठक के बाद आप सभी जिले में कार्यकर्ताओं को संगठित और एकत्रित कर यह बैठक ली जा रहीं हैं।

Related Articles

Back to top button