chhattisgarh
पेंड्रा के गल्ला गोदाम में लगी भीषण आग, कोई जनहानि नहीं

गौरेला पेंड्रा मरवाही/रायपुर। छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पेंड्रा के रिहायशी इलाके में स्थित गल्ला गोदाम में आज गुरुवार सुबह आग लगने की खबर से अफरातफरी मच गई। गोदाम मालिक बबलू गुप्ता का आरोप है कि आग बुझाने में स्थानीय प्रशासन से कोई मदद नहीं मिली। स्थानीय लोगों की सहायता से इस भीषण आग को बुझाने में चार घंटे लग गए। आगजनी में किसी जनहानि की नुक्सान की कोई सूचना नहीं है। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। अनुमान है कि लाखों रुपयों का नुक्सान हुआ है ।
स्थानीय लोगों के अनुसार आज गुरुवार की भोर पेंड्रा के लोहतरैया तालाब क्षेत्र में स्थित गोदाम में आग की लपटें दिखी , देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। खबर मिलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई और आग बुझाने का प्रयास किया जाने लगा। आरोप है कि आग लगने की खबर तत्काल पुलिस और फायर फाइटर टीम को दे दी गई। पुलिस और फायर फाइटर टीम समय रहते मौके पर नहीं पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम के पास बैट्री का बंदोबस्त नहीं था और पुलिस थाने में एक ही आदमी था। किसी तरह स्थानीय लोगों ने पूजा पंडाल के लोगों की मदद से आग को नियंत्रित किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग काफी भीषण थी। आग पर काबू पाने में चार घंटे का वक्त लग गया। लोगों का अनुमान है कि आग लगने की वजह शार्ट सर्किट है। घटना के बाद काफी देर से पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।